*थाना वायडी.नगर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावशील कार्यवाही* *महिन्द्रा स्कार्पियो से 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 1,60,000 रू का किया जप्त*

जन जागृति संगम न्यूज
🚔 *मंदसौर पुलिस* 🚔   _दिनांक 28.05.22_ 
  *घटना का संक्षिप्त* विवरण -  श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. गौरव लाड़ द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हमराह फोर्स के एम आई टी चौराह महु नीमच आम रोड पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए की एक सफेद रंग की बिना नम्बर वाली महिन्द्रा स्कार्पियो आती दिखी । उक्त वाहन बेरिकेड लगा कर बामुश्किल रोक कर वाहन चालक का नाम पता पूछते नाम सुरेश पिता कालुराम  उदानी जाति विश्नोई उम्र 31 साल निवासी उदानियो की ढाणी तह. फोलादी जिला जोधपुर राजस्थान बताया, बाद पंचानो के समक्ष तलाशी लेते महिन्द्रा स्कार्पियो से 04 कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ 80 किलो डोडाचुरा किमती 1,60,000  का रुपये का मिला जिसे विधीवत् जप्त कर चालक के विरुद्ध  धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । तथा वाहन बिना नम्बर की महिन्द्रा स्कार्पियो किमती 18,00,000 रू को भी मौके से जप्त किया गया है तथा अग्रीम विवेचना जारी है ।


 *जप्तशुदा मश्रुका* -  1. 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 1,60,000  रुपये
 2.  महिन्द्रा स्कार्पियो किमती 18,00,000 रूपये

 
 *गिरफ्तार आरोपी* -  सुरेश पिता कालुराम  उदानी जाति विश्नोई उम्र 31 साल निवासी उदानियो की ढाणी तह. फोलादी जिला जोधपुर राजस्थान                      

 

 *सराहनीय कार्य –*  निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. गौरव लाड, प्रआर. 459 चन्द्रप्रकाश परमार, आर. 785 विमल साखला, आर. 268 भुपेन्द्र सिंह, आर. 768 शौकिन, आर 253 नारायण डाबी  ।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण