पंचायत निर्वाचन में सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करें- श्री अग्रवाल


जन जागृति संगम न्यूज 

पंचायत निर्वाचन के संबंध में नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न नीमच 29 मई 2022, त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिले के सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों का सम्पादन सुचारू रूप से करें नोडल अधिकारी अपने दायित्वों को ठीक से समझ लें और आयोग के निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, जिससे कि उन्हे अपने दायित्वों के निर्वहन में कोई कठिनाई ना हो। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मंयक अग्रवाल ने रविवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंचायत निर्वाचन के तहत नियुक्त किए गये सभी नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कही।
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बैठक में कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सभी नोडल अधिकारी भलिभांति अध्ययन कर लें। आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एसडीएम डॉ. ममता खेडे, संयुक्त कलेक्टर शिवानी गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आंकाक्षा करोठिया, सभी जनपद सीईओ एवं सभी विभागों के नोडल अधिकारी व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स डॉ. राजेश पाटीदार ने अवगत कराया कि पंचायत निर्वाचन के तहत पंच, सरपंच एवं जनपद व जिला पंचायत सदस्यों का मतदान मतपत्रों से मतपेटी के माध्यम से होगा। एक मतदाता सामान्यतः मतपत्रो द्वारा चार पदों के लिए मतदान करेगा। मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तत् काल बाद ही के मतों की गणना मतदान उपरान् त मतदान केन्द्र पर होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को पंचायत व विद्युत विभाग का अदेयता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिर्वाय होगा नाम निर्देशन पत्र के साथ सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के शपथ पत्र व सरपंच तथा पंच को घोषणा पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।
प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर्स डॉ. राजेश पाटीदार ने निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा मानव संसाधन प्रबंधन, मतदान दलों का गठन, परिवहन प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन सामग्री प्रबंधन, कन्ट्रोल रूम व काल सेन्टर की स्थापना, मतपत्र मुद्रण, कम्यूनिकेशन लान, कर्मचारी कल्याण व स्वास्थ्य सेवा मानदेय वितरण, रूट व सेक्टर का निर्धारण आदि बिन्दुओं पर विस्तार से पावर प्रजेन टेशन के माध्यम से अवगत कराया। 
____
पंचायत निर्वाचन के संबंध में सेक्टर ऑफिसरों का प्रशिक्षण सम्पन्न मई 2022, जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत जिले में नियुक्त सेक्टर नीमच 29 ऑफिसर का प्रशिक्षण एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आगामी वर्षा को देखते हुए मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा मतदान केंद्रों तक पहुंच मार्गों का आगामी बारिश को देखते हुए निरीक्षण एवं सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेश पाटीदार ने सभी सेक्टर ऑफिसर को पंचायत निर्वाचन में सेक्टर ऑफिसर उसके दायित्व एवं आयोग के निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण