*कर्ज लेकर खेला IPL सट्‌टा, पैसे डूबे तो किया सुसाइड:रिकवरीवाले घर आकर धमकाते थे- पैसे दो वरना जान से मार देंगे*

जन जागृति संगम न्यूज 

अलवर

अलवर में एक व्यक्ति ने कर्ज लेकर सट्‌टा खेला। पैसा डूबा तो रिकवरी वाले परेशान करने लगे। तंग होकर उसने आज सुबह सुसाइड कर लिया। दो बच्चों के पिता ने प्राइवेट कंपनी से आधार कार्ड के जरिए 2 लाख का लोन उठाया था। रिकवरी एजेंट उसके घर आकर मां को धमकी देने लगे थे। कहते थे पैसा नहीं मिला तो बेटे को मार डालेंगे। ऐसे में कर्ज में डूबे युवक ने घर के बाथरूम में फंदा लगा लिया।
मामला अलवर के काला कुआं इलाके का है। पान की दुकान पर काम करने वाले राकेश खंडेलवाल (45) ने आधार कार्ड से प्राइवेट कंपनी से करीब 2 लाख का लोन लिया था। यह रकम उसने आईपीएल सट्‌टे में लगा दी। सट्‌टा हारने के बाद रिकवरी वाले घर आने लगे। धमकाने लगे। राकेश के दो छोटे बच्चे हैं, बेटी 5 साल की है, बेटा 4 साल का।
राकेश के जीजा प्रकाश ठाकुरिया ने बताया- राकेश को वंडर मॉल में संचालित एक कंपनी ने केवल आधार कार्ड पर लोन दिया था। लोन देने के बाद रिकवरी करने वाले कुछ लोग घर आकर धमकी देने लगे। इतना तक कहा कि बकाया पैसे चुकाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इस मामले में पुलिस काे अवगत करा दिया है। आधार कार्ड से लोन देने वाले इसी तरह परिवार को परेशान करते हैं।

मां को भी धमका कर गए थे

 राकेश के पिता ग्यारसी लाल ने कहा- राकेश ने किसी निजी कंपनी से लोन लिया था। लोन भी बिना डॉक्यूमेंट सिर्फ आधार कार्ड से दे दिया गया। अब पैसा चुकता नहीं किया गया तो उसे धमकी मिलने लगी। कई लड़के घर आने लगे। इसके बाद राकेश ने परेशान होकर यह कदम उठा लिया। इस मामले की जांच होनी चाहिए। मुझे लोन लेने की जानकारी का बाद में पता लगा। अब पिछले तीन दिनों से रोजाना रिकवरी वाले घर आ रहे थे। तब पता लगा कि 2 लाख रुपए लोन दे दिया। जबकि राकेश के नाम कोई प्राॅपर्टी ही नहीं है। रिकवरी वाले घर आकर धमका रहे थे। शुक्रवार सुबह ही राकेश ने बाथरूम में फंदा लगा लिया।

पुलिस मामले की जांच में लगी

पुलिस एएसआई मुकेश ने बताया- 
परिवारजनों की शिकायत मिली है। अब इस मामले में वंडर मॉल और उनके बताए अनुसार मामले की जांच की जाएगी, ताकि असलियत सामने आ सके। अभी परिवारजनों ने बताया है कि रिकवरी वालों से परेशान होकर राकेश ने सुसाइड करने का कदम उठाया है।

राकेश की पत्नी पीहर में

परिवार के लोगों ने बताया कि राकेश की पत्नी पीहर गई हुई है। बच्चे भी साथ गए हुए हैं। राकेश के सुसाइड करने के बाद पत्नी को फोन पर अवगत कराया गया। अभी तक शव को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया। अब पत्नी ने कहा कि उसके आने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाए। शव मॉर्च्युरी में है। वहां से परिजनों को कहा कि शव ले जाएं। उधर, पत्नी ने कहा कि उसके आने के बाद ही शव को दिया जाए।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण