*बिना बीमा की बाईक को तेजगती से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुवे टक्कर मारकर गंभीर चोट पँहुचाने वाले आरोपी को 04 माह का कठोर कारावास।*

जन जागृति संगम न्यूज 


जन जागृति संगम न्यूज वर्ड प्रेस पर खबरे देखे
मनासा। श्री विशाल जेठवा, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा बिना बीमा की मोटरसाईकल को तेजगती व लापरवाहीपूर्वक चालाते हुवे टक्कर मारकर गंभीर चोट पहुँचाने वाले आरोपी योगेन्द्रसिंह पिता रामसिंह भाटी, आयु-40 वर्ष, निवासी-ग्राम पिपल्यारावजी, तहसील मनासा, जिला नीमच को भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 338 के अंतर्गत 03 माह के कठोर कारावास एवं 300रू. जुर्माने व मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 146/196 के अंतर्गत 01 माह के कठोर कारावास एवं 1000रू. जुर्माने से दण्डित किया।

श्री अरविन्द थापक, एडीपीओ द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना 6 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 15.06.2016 को रात के लगभग 10 बजे मनासा थाना क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले रामतलाई मंदिर के पास की हैं। फरियादी भूपेन्द्र के पिता वेदप्रकाश मंदिर में दर्शन करके वापस पैदल-पैदल सड़क किनारे से घर जा रहे थे कि आरोपी द्वारा तेजगती व लापरवापूर्वक मोटरसायकल चलाते हुवे पीछे से उसके पिता को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गये व उनके शरीर पर कई चोटे आई। फरियादी द्वारा घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना मनासा पर की गई, जिस पर से अपराध क्रमांक 221/2016, धारा 279, 337 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत पंजीबद्ध की गई। विवेचना के दौरान आहत की मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोटे आने से धारा 338 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 व आरोपी के मोटरसायकल का वैद्य बीमा नहीं होने से धारा 146/196 मोटर यान अधिनियम, 1988 का ईजाफा करते हुवे शेष आवश्यक विवेचना पूर्ण अभियोग पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 

विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में आहत व फरियादी सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुए आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा वर्तमान में बढते हुए दुर्घटनाओं के मामलों को देखते हुए आरोपी को भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 338 के अंतर्गत 03 माह के कठोर कारावास एवं 300रू. जुर्माने व मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 146/196 के अंतर्गत 01 माह के कठोर कारावास एवं 1000रू. जुर्माने जुर्माने से दण्डित किया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी श्री अरविन्द थापक, एडीपीओ द्वारा की गई।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण