दलौदा के द्वारा 09 गौवंश बरामद एवं 02 आरोपी गिरफ्तार

जन जागृति संगम न्यूज 


दलौदा । मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए महु नीमच हाईवे रोड तहसील के सामने दलौदा पर लोडीग वाहन क्रमांक एमपी 14 जी.सी. 1559 को रोक कर तलाशी लेते उसमे ठुस- ठुस कर 09 गौवंश भरे पाये गये। पशु भरने के संबध मे दस्तावेज की पुछते पशु भरने के संबध मे कोई दस्तावेज परमीट, मेडीकल, एसडीएम महोदय की अनुमती आदि दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर आरोपी बाबु पिता मोहम्मद गुल्ला उम्र 26 साल निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर एंव रफीक मोहम्मद पिता मुबारिक नियारगर उम्र 29 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपल्या मंडी को गिरफ्त मे लेकर पुछताछ करते उक्त सभी गौवंश से भरकर कानवन धार तरफ वध हेतु ले जाना बताया गया है। प्रकऱण मे दो आरोपी गिरफ्त मे लेकर 09 गौवंश को मुक्त करा कर सावरिया गौशाला दलोदा रैल मे रखवाये गये है। थाना दलोदा पर अप क्र 277/22 धारा 6 ,9 म.प्र. गौवंश वध प्रति. अधि. व 11डी पशु क्रुरता निवा. अधि. एंव 4 6 10 म.प्र. कृषक पशु परि. अधी. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जारी है । आरोपी रफीक मोहम्मद पिता मुबारिक नियारगर उम्र 29 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपल्या मंडी का थाना मल्हारगढ के अपराध क्रमांक 116/2022 धारा 4,6,9 म. प्र. गौवंश वध अधि एंव 49ए आबकारी एक्ट मे फरार था ।
गिरफ्तार आरोपी –
1 - बाबु पिता मोहम्मद गुल्ला उम्र 26 साल निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर
2 - रफीक मोहम्मद पिता मुबारिक नियारगर उम्र 29 साल निवासी बोतलगंज थाना पिपल्या मंडी जिला मन्दसौर,
जप्तशुदा –
1 - 09 गौवंश किमती 90 हजार रूपये ।
2 - लोडीग वाहन क्रमांक एमपी 14 जी.सी. 1559 किमती 500000 रूपये ।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण