पार्षद दिनेश धनगर के साथ हुई मारपीट गंभीर रूप से घायल, उदयपुर मे चल रहा है ईलाज*

जन जागृति  संगम    
   

       डॉ बबलु चौधरी 
    
नीमच जिले के जावद विकासखंड के अंतर्गत आने वाली नयागांव नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद दिनेश धनगर के साथ अपहरण  व मारपीट की घटना हुई है। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई है। उनका उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। 
जिले में चुनावी परिणाम आने के बाद नगर पलिका और नगर परिषदों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद की दौड़ चल रही है। पदों की इसी दौड़ के बीच जावद विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो कि काफी चौंकाने वाली है। क्षेत्र की एक नगर परिषद में अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए चर्चाओं में चल रहे एक प्रत्याशी का पहले अपहरण किया, फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आईसीयू में प्रत्याशी का उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों जिले में हुए चुनावी घमासान के बीच जावद विधानसभा क्षेत्र की नयागांव नगर परिषद में भी चुनाव सम्पन्न हुए थे। इसमें नयागांव के वार्ड क्रमांक- 7 से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश नगर ने अपनी जीत दर्ज कराई थी। जीत के बाद जश्न मनाया गया और कांग्रेस में हर्ष का माहौल भी देखने को मिला था। फिर कांग्रेस से ही दिनेश धनगर का नाम अध्यक्ष पद के लिए चर्चाओं में आने लगा। बस यहीं बात उनसे नाखुश लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने इस बड़े अपराध को अंजाम दे दिया।कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मोनू से जब घटनाक्रम को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पार्षद का चुनाव जीतने के बाद बीती 24-25 जून को दिनेश धनगर को कुछ लोगों ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में किसी विषय पर बातचीत के लिए बुलाया था। जब बातचीत के दौरान कोई हल नहीं निकला तो दिनेश धनगर और मोनू फिर से उठकर अपने घर से लिए रवाना होने लगे। दिनेश के वापस लौटने की बात बदमाशों को नागवार गुजरी और उन्होंने दिनेश को दो से तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा। अपहरण के बावजूद बदमाश अपनी करतूतों से रास नहीं आए। उन्होंने दिनेश धनगर को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। मोनू ने मीडियाकर्मी से बात करते हुए बताया कि इस घटना के बाद दिनेश धनगर को चित्तौड़गढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके परिजनों को बुलाने के साथ ही दिनेश को रैफर करने की बात कहीं। फिर दिनेश के सभी परिजन चित्तौड़गढ़ पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूर्ण कर दिनेश को उदयपुर लेकर पहुंचे। जहां गीतांजलि अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज जारी है। डॉक्टरो का कहना है कि दिनेश की रीढ़ की हड्डी, फसली और फैफड़ों में गंभीर चोटे आई है। जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसी कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। 

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*