*अवैध हथियारों की तस्करी पर जिला पुलिस का मजबूत शिकंजा, 03 लोडेड पिस्टल, 3 देशी कट्टे 12 बोर, 5 खाली मैगजीन व 8 जिन्दा कारतूस जब्त, हरियाणा के 03 हथियार तस्कर गिरफ्तार*

जन जागृति संगम न्यूज 



चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी वारदात की कोशिश को नाकाम करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वालो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। रविवार को नाकाबंदी के दौरान हरियाणा के 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 लोडेड पिस्टल, 3 देशी 12 बोर कट्टे, 5 खाली मैगजीन व 8 जिन्दा कारतूस जब्त किये है। गिरफ्तार तीनो आरोपियों का हथियार की तस्करी के अलावा कई गंभीर अपराधों में भी लिप्त होने पाया गया।
 पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतू  जिले ने एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा कैलाशचन्द्र सोनी पुलिस निरीक्षक द्वारा थाने के जाप्ता हैड कानि राजेन्द्र सिह, कानि रतन सिह, अमीत, रामकेश, अशोक, धर्मेन्द्र सिह, रमेश, जगदीश के साथ जलिया चैक पोस्ट नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड़ जलिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक स्वीफ्ट कार आई जिसको संदिग्ध होने से पुलिस द्वारा कार के आगे बेरिकेट लगा रोका गया। कार के रूकते ही कार चालक सहित दो अन्य व्यक्ति फाटक खोलकर भगने लगे जिनको घेरा दे रोका जाकर यथास्थिति मे बैठे रहने की चेतावनी दी। संदिग्ध होने पर कार की नियमानुसार तलाशी ली गई।
   तलाशी में कार चालक चांग थाना भिवानी सदर जिला भिवानी हरियाणा निवासी 25 वर्षीय आकाश पिता विजेन्द्र सिह जाति राजपुत चौहान के पास से 1 पिस्टल मय मेगजीन व 2 कारतुस के लोडेड पिस्टल,  धनाना थाना सदर भिवानी जिला भिवानी हरियाणा निवासी 32 वर्षीय सुनील पिता रघुवीर जाट के पास से 1 पिस्टल मय मेगजीन व 2 कारतुस के लोडेड पिस्टल एवं पिन्जोखरा थाना तोषाम जिला भिवानी हरियाणा निवासी 40 वर्षीय दलवीर पिता फुल सिह जाट उम्र 40 साल के पास से 1 पिस्टल मय मेगजीन व 4 कारतुस के लोडेड पिस्टल बरामद हुए है। जिनको पुलिस के कब्जे में लिये गये। तीनो आरोपियों की तलाशी के बाद कार की तलाशी ली गई तो कार में भी 3 देशी कटटे 12 बोर व 5 विभिन्न प्रकार की खाली मेगजीन मिली ।
     इस प्रकार तीनो आरोपियों से कुल 3 पिस्टल मय मेगजीन, 3 देशी कट्टे 12 बोर, 8 जिन्दा कारतूस एवम  5 खाली मैंगजीन जप्त की गई। घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार को भी जब्त कर आरोपी आकाश, सुनील व दलवीर को गिरफतार किये गये ।
         प्रारम्भिक पुछताछ में आरोपी सुनील, दलवीर के खिलाफ पुर्व मे हत्या, हत्या का प्रयास , लुट, अवैध हथियार एवं अन्य कई गम्भीर प्रवृति के प्रकरण दर्ज होना जानकारी मे आया ।
       मामले में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर उनसे जब्त पिस्टलों, कारतूसों, देशी कट्टे 12 बोर, एवं मैगजीनों के सम्बन्ध में पुछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण