*जहरीले जानवर के काटने से दोनो बालक कि मौत*
जन जागृति संगम न्यूज
गाँव कुरावन में रात्रि लगभग 1.30 बजे जगदीश राठौर के दोनों बालक पियुष 10 वर्ष व छोटु 8 साल को जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो गयी। एक बालक की मृत्यु मौके पर ही हो गयी थी तथा दूसरे को गंभीर हालत में गरोठ रेफर किया जंहा सुचना मिली की दूसरे बालक की भी मृत्यु हो गयी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें