*अब 1 वर्षीय कोर्स करके बने प्राथमिक उपचारक*

जन जागृति संगम न्यूज़

नीमच
डॉ बबलु चौधरी




नीमच _ भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद केंद्र नीमच के प्रभारी डॉ. एस.एन. गुर्जर ने बताया है कि यह शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से संचालित 1 वर्षीय पाठ्यक्रम है कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए और भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति देश में ना बन सके, यह कोर्स चालू किया गया है भारत शासन के बोर्ड द्वारा यह पूरे देश में कई यूनिवर्सिटी यह 1 वर्षीय कोर्स करवा रही है, लेकिन मध्यप्रदेश मे अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल और राजस्थान मे टेक्नोलॉजी आफ यूनिवर्सिटी जयपुर और भारत मे अन्य विश्वविद्यालयो से यह कोर्स हो रहा है प्रत्येक स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा हुआ और 12 वी पास अभ्यर्थी स्वरोजगार प्राप्त कर सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 1 वर्षीय प्राथमिक उपचार विशेषज्ञ का डिप्लोमा का कोर्स शुरू किया गया है, जिसमें सभी तरह के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए जैसे बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, हॉस्पिटल कंपाउंडर, डी फार्मा, बी फार्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सक, होम्योपैथिक चिकित्सक, आरएमपी, बंगाली डाक्टर और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज कर रहे 12वीं पास सभी के लिए एलोपैथिक पद्धति के माध्यम से प्राथमिक उपचार करने का सबसे सुनहरा अवसर है एक वर्षीय डिप्लोमा करके आप अपने क्षेत्र में प्राथमिक उपचार देने की पात्रता रखते हैं, इस कोर्स में कई औजार और एलोपैथिक दवाइयो से प्राथमिक उपचार करने की पात्रता रखते है, और आपातकालीन स्थिति में उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर रखने की पात्रता भी रहेगी, इस प्राथमिक चिकित्सा उपचार (DFAT) कोर्स के साथ-साथ अभ्यर्थी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए अन्य कोर्स भी कर सकते हैं जिसमें डिप्लोमा इन बेसिक हेल्थ केयर (DBHC), डिप्लोमा इन इलेक्ट्रो होम्योपैथी उपचार (DEHT),  डिप्लोमा इन योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा (DYNT) और डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट (DHMS) आदि 1 वर्षीय कोर्स भी कर सकते है इस कोर्स के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थी को भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद के माध्यम से प्राथमिक उपचार केंद्र (क्लिनिक) संचालित करने के लिए ₹2 लाख का ऋण भी बैंक के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा, डिप्लोमा धारी अभ्यर्थी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल में नोकरी कर सकते हैं या अपने स्वयं का क्लीनिक भी संचालित कर सकते है अतः ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी मेडिकल क्षेत्र के चिकित्सक और नए 12वीं पास छात्र जो भी चिकित्सा के क्षेत्र में आना चाहते हैं  इस डिप्लोमा को करके अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है ।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण