*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से दीपावली का उपहार 14 पात्र व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति की सौगात मिली*
*जनजागृति संगम न्यूज़*
*जगदीश राठौर*
रतलाम /मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से रतलाम जिले में 14 परिवारों को दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर उपहार मिला । कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में 14 पात्र व्यक्तियों को शासकीय सेवा के अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाकर सौगात दी गई जिन्हें अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए उनमें सहायक वर्ग-3 के पद पर अरविंद पंड्या, कुमारी सोनू, पंकज मेड़ा, दीपक डाबी एवं अजीत सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।
शानदार खबरें संदेश सुविचार और पोस्ट देखें जन जागृति संगम एप पर
इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी के पद पर अमृतलाल हारी, राहुल दामा , सुरेश मेडा, भावेश सिंह दया, श्रीमती दुर्गा पवार, आयुष गरवाल, चिंतन गामड़, सुश्री रंजना पवार तथा योगेश रायकवार को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
दीपावली पर्व पर उक्त आदेश/ नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर सभी प्रसन्न नजर आए और सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया अनुकंपा नियुक्ति पत्र पाने वाले रंजना पवार की माता श्रीमती मंजू पवार तथा अजीत सिंह की माता मंगला राठौर मुख्यमंत्री श्री चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रही थी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें