ज्योतिरादित्य सिंधिया हो सकते हैं भारतीय जनता पार्टी से अगले मुख्यमंत्री उम्मीदवार

जन जागृति संगम न्यूज़


नीमच

*डॉ.बी.चौधरी*
@
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अगले विधानसभा चुनाव में सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करने की संभावना है। जनआशीर्वाद यात्रा के पूर्व ही इस विचार पर भाजपा का मंथन हो चुका है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में शिवराज सरकार के प्रति लोगों के मन में फैली नाराजगी को दबाने के लिए सिंधिया को आगे करना जरूरी है। वैसे, जनआशीर्वाद यात्रा पिछले दो विधानसभा चुनाव में ऐन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उज्जैन से निकालते रहे हैं। सिंधिया भाजपा को मिले ऐसे नेता हैं, जिनकी जितनी अच्छी छवि कार्यकर्ताओं में है, उससे ज्यादा जनता में है। जनता उनके रूप में एक कुशल प्रशासक, सौम्य राजनीतिज्ञ की छवि देखती है, जिसके पास अपना एक बेहतरीन विजन है, जो प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिंधिया को बतौर सीएम
प्रोजेक्ट करने की रूपरेखा बनाई है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस पर मंथन कर चुके हैं और जनआशीर्वाद यात्रा इसी का आगाज है। दरअसल, वर्तमान शिवराज सरकार से लोगों के मन में गहरी नाराजगी है। कोरोना काल में सरकार कोई ठोस प्रबंध नहीं कर पाई और कल भोपाल में बेरोजगारों पर लाठियां भी चलवाई गई। पार्टी के नेता मानते हैं कि इससे सरकार की प्रतिष्ठा कम हुई है और यदि अगला चुनाव जीतना है, तो सिंधिया को आगे लाना होगा। इसी के तहत ये यात्रा निकाली जा रही है। ग्वालियर चंबल तो सिंधिया का गढ़ है ही, मालवा निमाड़ में कमजोर
*शिवराज के केंद्र में जाने की संभावना*
पार्टी सूत्रों का कहना है कि शिवराजसिंह चौहान को केंद्र में कोई महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा। वे सरकार में मंत्री हो सकते हैं या फिर उन्हें संगठन में कोई पद देकर दो राज्यों का प्रभारी बनाया जा सकता है। उनके जैसे बहुत अच्छे वक्ता के लिए पार्टी में काफी जगह है। बंगाल समेत असम समेत अन्य राज्यों में वे इसका प्रदर्शन कर चुके हैं।
स्थिति के कारण सिंधिया का यात्रा कार्यक्रम यहां का तय किया गया है। सिंधिया को मिल रहे जबर्दस्त जनसमर्थन और कार्यकताओं के सपोर्ट से पार्टी के नेता गदगद हैं और उन्हें लग रहा है कि सिंधिया को आगे लाकर पार्टी चुनावी वैतरणी पार कर लेगी ये यात्रा पार्टी नेताओं की उम्मीदों पर खरी उतरी है और अब सिंधिया को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि कार्यकर्ता और आम जनता दोनों सिंधिया के साथ है। सिंधिया को उम्मीद से कहीं ज्यादा यात्रा का रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज इंदौर में भी सिंधिया को देखने, सुनने के लिए हजारों लोग सड़कों के दोनों ओर बरसते पानी में भी जुटे हैं तो इसका मतलब साफ है कि सिंधिया का क्रेज गजब का है और वो जनता की उम्मीदों की अगली किरण हैं। इसे ही दृष्टिगत रखते सिंधिया को अगले सीएम के रूप में लगभग तय कर लिया गया है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण