घुस लेने वाला कारुलाल को किया निलम्बित*
जन जागृति संगम
*नीमच*
*ड्रा बबलु चौधरी*
नीमच उपखंड जावद में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कारू लाल खेर निलंबित नीमच 23 दिसंबर 2022 कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा उपखंड जावद मे सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ कारू लाल खेर के विरुद्ध लोकायुक्त की कार्रवाई होने पर कारू लाल खेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है निलंबन काल में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय नीमच रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें