*नीमच में मंत्री श्री सखलेचा ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया*

*जन जागृति संगम न्यूज*
नीमच 26 जनवरी 2023, देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण नीमच जिले मे भी 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा, परम्परागत हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोह सम्मान पूर्वक मनाया गया। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया जिला मुख्यालय नीमच पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 नीमच में आयोजित समारोह में मंत्री श्री सखलेचा ने कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के साथ खुली सफेद जीप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। आकाश में शांति के प्रतिक सफेद कपोत एंव रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गये।

समारोह में सी.आर.पी.एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर सुबेदार श्री सोनू बडगुर्जर, सेकण्ड परेड कमाण् डर उप निरीक्षक वंदना शाक्यवार के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस आकर्षक भव्यपरेड में सबसे आगे निरीक्षक श्री एसएन त्रिपाठी के नेतृत्व में सीआरपीएफ की लाटून एवं उपनिरीक्षक श्री बालाराम सौनार्थी के नेतृत्व में एसएएफ की लाटून चल रही थी। उसके बाद क्रमशः उपनिरीक्षक श्री असलम पठान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की टुकड़ी, उप निरीक्षक सुश्री रंजना डाबर के नेतृत् व में जिला महिला पुलिस बल की टुकड़ी, उपनिरीक्षक सुश्री हर्षिता सांवरिया के नेतृत्व में नगर सेना की टुकड़ी वन रक्षक श्री अशोकदास बैरागयी के नेतृत्व वन विभाग की लाटून एवं उपनिरीक्षक शशीकला चौहान के नेतृत्व में पुलिस नव आरक्षक की लाटून तथा अमित कुमावत के नेतृत्व में एनसीसी सीनीयर के लाटून ने भव्य परेड प्रस्तुत की। परेड के दूसरे समूह में श्री धर्मेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में स्काउड दल, श्री पीयूष सागर के नेतृत् व में रेडकास दल, सुश्री नेहा कुंवर के नेतृत्व में स्टूडेण्ड पुलिस कैडेट तथा शौर्य दल, रेडक्रास दल नीमच सिटी एवं सीआरपीएफ के बैण्ड ने परेड में भाग लिया।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 113 अधिकारी कर्मचारियों 27 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया। विभिन्न 14 विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई झांकियों में नगरपालिका की झांकी स्वच्छ भारत मिशन ट्रेचिंग ग्राउण्ड को प्रथम, जिला पंचायत नीमच की झांकी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को द्धितीय एवं पुलिस विभाग की यातायात जागरुकता पर आधारित झांकी को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया।

मार्चपास्ट परेड के लिए सीआरपीएफ के प्लाटून को प्रथम एस. ए. एफ. एवं जिला पुलिस बल के प्लाटून को द्वितीय, जिला पुलिस महिला बल को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया व्दितीय मार्च पास्ट व्दितीय समूह मैं एपीसी स्टूडेंट के दल को प्रथम, स्काउट दल उत्कृष्ट स् कूल को व्दितीय एवं कन्या उ.मा.वि. के रेडकास दल व शौर्या दल को तृतीय पुरस् कार प्रदान किया गया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें हेमंत मूकबधिर विद्यालय की प्रस्तुति को प्रथम, पीनेकल स्कूल एवं श्री पी. एल. देवडा, एसडीएम डॉ. ममता खेडे, सुश्री आंकाक्षा करोठिया, सहित कलेक्टोरेट स्थित आदिम जाति कल्याण, सहकारिता शिक्षा, खाद्य, कोषालय, जनसम्पर्क, आबकारी, उद्योग, रोजगार, कृषि, भू- अभिलेख सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*