डा. जमाल का कमालः 200 की जगह बिना रूके बिना उठे 730 मरीज देख डाले

*जन जागृति संगम न्यूज़*

30-Apr-23  428
Sandhyadesh

ऐसे और अधिक पोस्ट देखें "जन जागृति संगम ऐप पर 

https://kutumbapp.page.link/RG3VQbFbR6CUUXtD7


(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर। देश के जाने माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. युसूफ जमाल की लोकप्रियता यूं ही नहीं है, वह अपने यहां आने वाले हर मरीज को पूरी तन्मयता से देखते हैं और उन्हें कभी भी मरीज को जल्दी टरकाते भी नहीं है। वह पूरी ईमनदारी से उसकी बात व परेशानी समझकर उपचार करते है और कोशिश करते हैं कि कम खर्च में ही उसका उपचार हो और वह बेवजह भटके भी नहीं।
शनिवार को ग्वालियर में जीबी पंत हास्पीटल नईदिल्ली के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. युसूफ जमाल ने ग्वालियर में भाजपा नेता व समाजसेवी रहे स्व. राजकुमार बंसल की स्मृति में एक ह्रदय रोग उपचार शिविर में मरीजों का निशुल्क उपचार किया, तो उनकी लोकप्रियता और उनको दिखाने वाले पेशेंट की उनके प्रति असीम आतुरता देखने को मिली। शिविर के लिये 200 रजिस्ट्रेशन भी हुये थे। शिविर 10 बजे शुरू होना था। लेकिन डा. युसूफ जमाल का कमाल देखिये वह सुबह 9 बजे ही नया बाजार किडिज कार्नर स्कूल आ पहुंचे, जहां शिविर लगा था। उन्होंने शिविर के शुभारंभ का इंतजार किया बिना ही मरीजों को देखना भी शुरू कर दिया। जबकि शिविर 10.30 बजे से शुरू होना था। उनको दिखाने के लिये मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी, कई सैंकड़ों मरीज बिना रजिस्ट्रेशन के ही आ पहुंचे। लेकिन डा. युसूफ जमाल थके नहीं और न ही मरीजों से दूर भागे। उन्होंने अपनी सरल वाणी व मधुर मुस्कान के साथ सभी आ पहुंचे 730 मरीजों को देखा।

शिविर दो बजे तक था, लेकिन उन्होंने चार बजे तक सभी आने वाले मरीजों को देखा। उनको कई मरीजों को एडवाइज करते हुये कहा कि आप यह ज्यादा फालतू दवाई न लें केवल यह ही गोली लें। मरीजों का विश्वास उन पर अटूट था। स्वयं शहर के कई व्हीआईपी व प्रमुख लोग भी उन्हें दिखाने पहुंचे। कईयों को उन्होंने दिल्ली आने के लिये व स्वयं इलाज करने का आश्वासन भी दिय। 
ग्वालियर से असीम प्रेम 
ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. युसूफ जमाल का ग्वालियर से असीम प्रेम हैं, वह ग्वालियर में ही पढ़े लिखे हैं। उनका नाम आज देशभर के टाप 5 ह्रदय रोग विशेषज्ञों में हैं। वह जीबी पंत हास्पीटल में ग्वालियर से आने वाले को बिना बारी के ही देख लेते है और बेहद ही रियायती दरों पर उपचार भी करवा देते हैं।
पदमश्री के हकदार
ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. युसूफ जमाल जैसे चिकित्सक पदमश्री के सच्चे हकदार हैं। ह्रदय रोग उपचार के संदर्भ में उनकी अलग पहचान है। सेवाभाव से उपचार करने वाले डा. युसूफ जमाल के लिये अब पदमश्री की बात चल निकली हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने भी कल उपचार शिविर के शुभारंभ पर पत्रकार विनय अग्रवाल के सुझाव पर उनकी पदमश्री के लिये पैरवी करने की बात कही, जिसका सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित विधायक व अन्य सभी उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन भी किया। 

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण