*नही मिल रहा फसलों का दाम, उपज को खरीदा जा रहा कौड़ियों में, किसान अधिकार सभा को लेकर जोकचन्द्र ने किया मल्हारगढ़ विधानसभा को दौरा*

*जन जागृति संगम न्यूज़*

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रदेश में किसानों को फसलों का भाव नहीं मिल रहा, उनकी उपज को कौड़ियों के दाम खरीदा जा रहा है, किसान संकट में है। बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि में हुई, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं आया, फसल बीमा भी किसानों को नहीं दिया गया। अन्नदाता किसान मारे मारे फिर रहा है, और मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री कबड्डी खेलने में व्यस्त है। 
ऐसे और अधिक पोस्ट देखें "जन जागृति संगम"  ऐप पर जुड़े 👇

उक्त बात मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्यामलाल जोकचंद्र ने  खोखरा, निनोरा, कनघट्टी, सूपड़ा, सेमली, सनावदा, खंखराई, बालागुढ़ा, अम्बाव, उमरिया, गोगरपुरा, डुंगलावदा, बरखेड़ा जयसिंह, धाकड़ी, सुजानपुरा, मुण्डकोषा, बही पार्श्वनाथ गांव में किसानों के समक्ष नुक्कड़ चर्चा में कही। 24 अप्रेल को मंदसौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी किसान अधिकार सभा को सम्बोधित करेंगे, इसी कार्यक्रम में किसानों व कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में पहुँचने के लिए जोकचन्द्र ने दौरा कार्यक्रम के दौरान किसानों से अनुरोध किया। उन्होंने आगे कहा कि अन्नदाताओं की कोई सुनने वाला नहीं है, क्षेत्र के मंत्री कबड्डी खो-खो खेलने में व्यस्त हैं, मजदूर अपनी समस्याओं के बारे में बात करते हैं तो मंत्री उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते है। कही कोई नहीं सुनता है। जोकचंद्र ने कहा  आज अन्नदाता संकट में है, अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, स्कूल में मास्टर नहीं है, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था ठप्प  है, किसान क़ो फसलों के दाम नहीं मिल रही है, ऐसे में अब सभी क़ो मिलकर शिवराज सरकार क़ो उखाड़कर फेंकने के लिए कमर कस कर संघर्ष करना होगा। दौरे में रमेश पाटीदार, कुन्जीलाल पाटीदार, दिनेश पाटीदार, राजेश भारती, सुरेन्द्रसिंह शक्तावत, कन्हैयालाल गुर्जर, गोपाल पटेल, कन्हैयालाल पाटीदार, अमृतराम हाबरिया, पूर्व जनपद सदस्य परशुराम पाटीदार, रमेश राठौर, भरत पाटीदार, ईशु धनगर, पवन पाटीदार, दिलराम शर्मा, मुकेश पटेल आदि मौजूद रहे। 
*आज संजीत ब्लाक के इन गांवों में दौरा करेंगे जोकचन्द्र:-* संजीत ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शीतसिंह बोराना, महेश गुप्ता ने बताया 24 अप्रेल को मंदसौर में आयोजित किसान अधिकार सभा में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की तैयारी को लेकर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र 22 अप्रेल को संजीत क्षेत्र के विभिन्न गांवा का दौरा कर किसानों व कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे। बोराना ने बताया जोकचन्द्र प्रातः 11 बजे ढाबला, 11.30 काचरिया कदमाला, 12 बजे रणायरा, 12.30 बजे सोनगरा, 1 बजे नागर पिपलिया, 1.30 बजे बिल्लोद, 2 बजे खेड़ा, 2.30 बजे खूंटी, 3 बजे खात्याखेड़ी, 3.30 बजे ढ़ाणी, 4 बजे रायसिंह पिपलिया, 4.30 बजे ढोरी, 5 बजे हिंगोरिया बड़ा, 5.30 बजे बरखेड़ा डांगी, 6 बजे बोरखेड़ी चारण, 6.30 बजे हाथी बोलिया, 7 बजे मगराना, 7.30 बबजे रतन पिपलिया का दौरान करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह सोलंकी सहित मण्डलम अध्यक्षगण भी साथ रहेंगे। 
-------

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण