Rajasthan: 'मैं रावण हूं तो तुम राम बन जाओ...' गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर सीएम गहलोत का पलटवार

*जन जागृति संगम न्यूज़*

'ऐसे और अधिक पोस्ट देखें "जन जागृति संगम ऐप पर 

https://kutumbapp.page.link/RG3VQbFbR6CUUXtD7


'मैं क्या हूं ये जनता तय करेगी'
सीएम गहलोत ने आगे कहा, "बीजेपी वाले कर्नाटक में बुरी तरह से हार रहे हैं इसलिए बौखला गए हैं. यह बौखलाहट वाली भाषा बोल रहे हैं. शेखावत ने मुझे रावण बताया है जनता को तय करना है कि मैं रावण हूं या प्रथम जनसेवक. जिस तरह से शेखावत मंत्री बोले हैं उनसे कहना चाहता हूं कि दो ढाई लाख लोगों को लूट लिया है उन्होंने और उनके दोस्तों ने एक साथ मिलकर कई कंपनियां बनाई ब्याज का लालच देकर ढाई लाख लोगों को लूट लिया. मेरे पास वो लोग आए थे. उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. बूढ़े बूढ़े लोग थे किसी के 25 लाख किसी का 50 लाख किसी का एक करोड़ रूपया लूट लिया गया केंद्रीय मंत्री शेखावत के सभी दोस्त जेल में बैठे हैं."

'गरीबों का पैसा वापस दिलाएं'
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, "केंद्रीय मंत्री को चिंता होनी चाहिए कि उन लोगों को पैसे कैसे वापस दिलाएं. केंद्रीय मंत्री बहुत बड़ा पद होता है. इस पद पर तुम बैठे हुए हो अब बता दीजिए कि वह खुद एसओजी का मुलजिम बन गए हैं. जांच के अंदर गजेंद्र सिंह शेखावत को एसओजी ने दोषी माना है. मुझ पर दिल्ली में मानहानि का केस कर दिया. मैंने उसका भी स्वागत किया चलो अच्छा है. इसी बहाने सरकार व जुडिशरी का ध्यान उन्हें गरीब परिवारों की तरफ जाएगा जिनका रुपया डूब गया है."

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण