*चोरी मौबाईल फोन बरामद,एक अभियुक्त मंगल कोहली गिरफ्तार*


*जन जागृति संगम न्यूज़*
पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज.)
दिनांक 24.07.2023 को प्रार्थी प्रार्थी श्री अभिषेक पिता हेमन्त प्रकाश लौहार उम्र 25 साल पैशा व्यापार जाति लौहार निवासी आदर्श कालोनी निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौड़गढ ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै और मेरे फुफा जी श्री रामचनद्र जी लौहार पिता बेणीराम जी निवासी नीमच के साथ दिन के करीब 1 बजे की बात है हम दोनो बी.एस.एन.एल आफीस के पास बैठे थे आपस मे बात कर रहे थे।रामचन्द्र जी का फोन मेरे पास रखा हुआ था मै फोन का टेबल पर रखकर बैठा था कुछ देर बाद देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति फोन चोरी कर लग या मेरे पास मे रामचन्द्र जी का फोन सैमसंग एफ-22 कम्पनी का मौबाईल था जिसके जीओ कम्पनी की सीम नम्बर 8224042085 जिसके ई.एम.ई.आई नम्बर 353744502894856 व 35655639128948 है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 368/2023 धारा 379 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान सुरज कुमार सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे किया गया।
और अधिक खबरें देखें जुड़े 👇 


      श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तोडगढ श्री राजन दुष्यन्त (प्ण्च्ण्ैण्) द्वारा शीध्र घटना को ट्रेस आउट कर मुल्जिमान को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर श्री बुगलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ व श्री बेनी प्रसाद पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में श्री रामसुमेर मीणा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा अनुसंधान अधिकारी सुरज कुमार स.उ.नि. मय जाब्ता कानिस्टेबल रमेश  रणजीत, अमित कुमार, रतनसिंह,  की टीम गठित की गई। जिन्होने मामले हाजा में माल मुल्जिमान की पतेरसी की। कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो के नियन्त्रण कक्ष कस्बा पुलिस चौकी निम्बाहेडा पर फुटेज देखे गये तो घटना मे चोरी हुआ मौबाईल फोन जवान उम्र का एक व्यक्ति ले जाता हुआ नजर आया। उक्त हुलिये के व्यक्ति की तलाश व आसूचना संकलन से मामले हाजा का मशरूका मौबाईल फोन आरोपी मंगल कौहली पिता चिरंजीव लाल जाति कोहली उम्र 28 साल पैशा मजदुरी निवासी कच्ची बस्ती रणजीत नगर भरतपुर पुलिस कोतवाली भरतपुर जिला भरतपुर के कब्जे में मिला जिस पर मौबाईल फोन कब्जे पुलिस लेकर वजह सबूत जरिये फर्द जब्त किया गया। अभियुक्त मंगल कोहली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से थाना सर्कल से चोरी हुए दीगर प्रकरणो के माल मशुरूका के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है। अभियुक्त से चोरी हुए ओर मौबाईल फोन मिलने कि सम्भावना है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
मंगल कौहली पिता चिरंजीव लाल जाति कोहली उम्र 28 साल पैशा मजदुरी निवासी कच्ची बस्ती रणजीत नगर भरतपुर पुलिस कोतवाली भरतपुर जिला भरतपुर 
नोटः- अभियुक्त विरूद्व जिला बीकानेर, बाडमेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर मे दर्जन भर मुकदमे चोरी, नकबजनी एंव आर्म्स    
       एक्ट के है।
जब्त मौबाईल फोन:-
सैमसंग कम्पनी का एफ-22 होकर के उसमे जीओ कम्पनी की सीम लगी हुई थी जिसके नम्बर 8224042085 लगी हुई थी तथा ई.एम.ई.आई नम्बर 353744502894856 व 35655639128948
पुलिस टीम:-
1. श्री सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक कोतवाली निम्बाहेडा।
2. श्री रणजीत कानि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा। 
3. श्री अमित कानि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
4. श्री रतन सिंह कानि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा।
5. श्री रमेश कानि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा।



टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण