*जन जागृति संगम न्यूज़* *👉जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की मुहिम में बड़ी सफलता।* *73.700 किलोग्राम अवैध अफीम, 6.400 किलोग्राम अफीम मिश्रित पाउडर, 5 लाख रुपये नगद, 3 किलो चॉदी व 53 ग्राम सोने के जैवरात जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।* *जब्त माल की कीमत 4 करोड़ से अधिक।* *👉2000 रूपये का इनामी फरारी वारंट गिरफ्तार करने मे थाना जावद को मिली सफलता।* *👉कलेक्‍टर द्वारा चार आरोपियों को किया गया जिला बदर* देखें तीनों खबरें एक साथ

*जन जागृति संगम न्यूज़*



👇01👇

*जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की मुहिम में बड़ी सफलता।*
*73.700 किलोग्राम अवैध अफीम, 6.400 किलोग्राम अफीम मिश्रित पाउडर, 5 लाख रुपये नगद, 3 किलो चॉदी व 53 ग्राम सोने के जैवरात जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।*
*जब्त माल की कीमत 4 करोड़ से अधिक।*
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत के निर्देशन में पुलिस ने जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र के कोशीथल में एक स्थान पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध अफीम, अफीम मिश्रित पाउडर, लाखों रुपए नगद व सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी के लिए सप्लाई की जाने वाली अफीम व जब्त माल की कीमत करीब 4 करोड रुपए है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले की मण्डफिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ, नगदी व जेवरात के खिलाफ बड़ी व प्रभावी कार्यवाही करते हुए मण्डफिया थाने के कोशीथल गांव में भारी मात्रा में जमा की हुई अवैध अफीम, नगद राशि व जेवरात को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ कालाबाजारी में सप्लाई करने के लिए स्टॉक किया गया था।

एसपी श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में अफीम व अन्य मादक पदार्थों को उच्च दामों में बेचने के लिए किए जा रहे स्टॉक के खिलाफ कार्यवाही के मद्देनजर सोमवार को एएसपी बुगलाल मीना के सुपरविजन में डीएसपी भदेसर राजेश व थानाधिकारी मण्डफिया यशवतं सोलंकी उ.नि. पुलिस जाप्ता एएसआई कुन्दन सिंह, हैड कानि. बृजलाल, कानि. दिनेश, राधेश्याम, सुरेश, प्रकाश, प्रमोद, अनुज, मकानि अन्जुबाला, कानि. मनफूल द्वारा मण्डफिया थाने के गांव आबादी कोशिथल में 38 वर्षीय भैरूलाल पुत्र शंकरलाल जाट के मकान, नोहरे व बाड़े पर दबीश दी गई।

दबिश व तलाशी के दौरान पुलिस को भैरूलाल जाट द्वारा बेचने के लिए स्टॉक की गयी 09 स्टील के डिब्बो में भरी 73.700 किलोग्राम शुद्ध अफीम, 6.400 किलोग्राम अफीम मिश्रित पाउडर व अफीम से भरे हुए स्टील के डिब्बो के साथ एक स्टील के डिब्बे में रखे हुए 05 लाख 08 हजार रूपये नगद, 03 किलो 097 ग्राम चॉदी व चॉदी के जैवरात तथा 53.220 ग्राम सोने के जैवरात जप्त किया गया। आरोपी भैरूलाल जाट उक्त अफीम को बेचने की फिराक में था, जिसको मौके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की दबिश में मिले सम्पूर्ण माल को जब्त कर आरोपी भैरूलाल को गिरफ्तार किया गया है। थाना मण्डफिया पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से प्रकरण में जप्तशुदा अवैध अफीम के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।

👇02👇

*2000 रूपये का इनामी फरारी वारंट गिरफ्तार करने मे थाना जावद को मिली सफलता।*
जावद-आगामी चुनाव व आदर्श आचार संहिता को मद्देनजर ध्यान मे रखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे फरार/स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो 16.10.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसोदिया नीमच , सुश्री नीलेशवरी डावर एसडीओपी जावद निर्देशन मे थाना प्रभारी जावद दीपक कुमार मंडलोई के नेतृत्व मे गठित टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया जिस पर से कार्यवाही करते हुऐ थाना जावद के अपराध क. 566/18 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट मे घटना दिनांक से फरार आरोपी का माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय एनडीपीएस एक्ट जावद के विगत 5 वर्ष से लंबित प्रकरण क्रमांक 20/19 में फरार वारंटी फकीरचंद्र पिता भागीरथ ढोली निवासी पड़दा थाना मनासा जिला नीमच को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 पर रूपये ईनाम की घोषणा की गयी थी।

👇03👇
*कलेक्‍टर द्वारा चार आरोपियों को किया गया जिला बदर*


नीमच 16 अक्‍टूबर 2023, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत चार आरोपियों को छ: माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा कडीआंत्री थाना कुकडेश्‍्वर निवासी दिलीप पिता हिरालाल बांछडा, शेरू उर्फ राजकरण पिता हीरालाल बाछडा को छ:माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।
इसी तरह एकता कॉलोनी बघाना निवासी फरीदशाह पिता जमील शाह थाना बघाना को छ: माह के एवं गोपाल पिता जितेन्‍द्र डुंगरवाल निवासी स्‍कीम नं 7 नीवासी को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। उक्‍त आरोपीगण नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्‍जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्‍व सीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगें।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण