*भेसोदामण्डी थाना भानपुरा द्वारा अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते पंजाब के 05 तस्करो को किया गिरफ्तार*

 जन जागृति संगम न्यूज़ 
9302003334 

आरोपियों के कब्जे से 62 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा किया जप्त! 
*कार्य का विवरणः*-   उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय  चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को  सफलता मिली हे । घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिंनाक 23-01-2024  को  सउनि बाबूलाल डामोर को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई थी की पंजाब के 05 तस्कर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन से डोडा चूरा लेकर जाने वाले है जो फोर्स लेकर भवानी मंडी रेलवे स्टेशन के कच्चे रास्ते पर कारवाही हेतु रवाना हुए, कुछ समय पश्चात मालीपुरा कच्छे रास्ते से भवानी मंडी स्टेशन तरफ 05 व्यक्ती आते दिखे जिनके हाथों में कपड़े के थैले थे, जिनको घेरा बंदी करके पकड़ा  जिससे नाम पता  पुछते उन्होंने  अपना नाम  
01. लाजार पिता मोनू उम्र 21 साल 02. नसीब पिता देव उम्र 42 साल 03. वासु पिता दीपू उम्र 25 साल
04. रोकी पिता देव उम्र40 साल 05. मेसी पिता नाथ 50 साल 
निवासी लुधियाना पंजाब  बताया जिनसे  एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये पांचों  आरोपियों के कब्जे वाले पोटलो  की तलाशी लेते पोटलो में 62 किलो ग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया गया जो पांचों आरोपियों के कब्जे से डोडाचुरा जप्त कर  पांचों आरोपियों को विधीवत गिरफ्तार किया गया तथा थाना भानपुरा पर आरोपियों के विरूद्ध  धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपियों से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबेध मे पुछताछ की जावेगी ।
*गिरफतार आरोपी* - 01. लाजर पिता मानू उम्र 21 साल निवासी यूयू कालोनी लुधियाना पंजाब 
02. नसीब पिता देव बांगले उम्र 42 साल निवासी भीखी थाना मालोद तहसील पायल जिला लुधियाना पंजाब 
03. वासु पिता दीपू बांगले उम्र 25 साल निवासी चिट्ठी कॉलोनी जालंधर पंजाब 
04. रोकी पिता देव बागले उम्र 40 साल निवासी भिखी तहसील पायल जिला लुधियाना पंजाब 
05. मेसी पिता नाथ बागले 50 साल 
निवासी भिखी तहसील पायल लुधियाना पंजाब
जप्त मश्रुका – 62 किलो ग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा  कीमती 1,24,000  रुपये ।

 ।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण