*जोधपुर: पत्नी के इंस्टाग्राम पर थे एक लाख फॉलोअर, 12 सेकेंड में गोलियां मारकर भागा पति*

जन जागृति संगम न्यूज़ 
9302003334 
*जोधपुर:* फलोदी कस्बे में पति की गोली का शिकार होने वाली पत्नी अनामिका बिश्नोई सोशल मीडिया इन्फ्लुअंसर भी थी। इंस्टाग्राम पर उसके एक लाख पांच हजार फॉलोअर थे। उसने सुबह करीब 11.30 बजे अपनी इंस्टाग्राम आइडी पर फोटो के साथ स्टोरी लगाई थी और करीब एक घंटे बाद ही पति ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

*5 साल से रह रही थी अलग:*
अनामिका ने इंस्टाग्राम पर एनी विश्नोई नाम से आइडी बना रखी थी। जिस पर उसने 1051 पोस्ट यानि रील अपलोड की थी। उसने सिर्फ 7 जनों को ही फॉलो किया था। फलोदी में खारा निवासी अनामिका और बीकानेर में नगरासर निवासी महीराम की 12-13 साल पहले शादी हुई थी। 9 व 12 साल के दो बेटे हैं। आपसी अनबन के चलते पांच साल से वह पति व ससुराल से अलग हो गई थी। वह पिता के साथ रहने लग गई थी। उसने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ना की एफआइआर दर्ज करवा रखी है। फलोदी कोर्ट में भरण पोषण का भत्ता दिलाने के लिए भी वाद लम्बित है।
*पति के साथ नहीं जाना चाहती थी मृतका:*
प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद और पति से अनबन ही हत्या की वजह बताई जा रही है। मेडिकल दुकान चलाने वाला पति अनामिका को साथ रखना चाहता था, लेकिन वह न तो पति के साथ जाना चाहती थी और न ही ससुराल। संभवत: इसी के चलते पति ने उसकी हत्या की।

*पिता ने शुरू करवाई थी कपड़ों की दुकान:*
थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ का कहना है कि पति व ससुराल से अलग होकर अनामिका पीहर आ गई थी। कुछ समय तक वह पीहर में रही। फिर पिता ने फलोदी कस्बे में नागौर रोड पर उसे कपड़ों की दुकान खुलवा दी थी। वह दोनों बेटों के साथ कस्बे में रहने लग गई थी।
सीसीटीवी में वारदात कैद
फलोदी में आपसी विवाद के चलते अनामिका की हत्या करने में पति को सिर्फ 12 सेकेंड लगे। पत्नी काउंटर पर लगी कुर्सी पर बैठी थी और मोबाइल में व्यस्त थी। इतने में पति महीराम आया, लेकिन अनामिका ने उसे तवज्जो नहीं दी। संभवत: उसे दुकान से निकल जाने को कहा। इससे पति आग बबूला हो गया और जेब से पिस्तौल निकालकर तान दी। दो फीट की दूरी से एक के बाद एक तीन फायर किए। एक गोली पत्नी के सीने में लगी और वह चिल्लाने लगी। पति ने एक और गोली चलाने का प्रयास किया। फिर वो मौके से फरार हो गया। यह पूरी वारदात सिर्फ 10 से 12 सेकेंड में हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण