*15 वर्ष 05 माह की नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब व आरोपी को किया गिरफ्तार*

जन जागृति संगम 
9302003334 
*घटना का संक्षिप्त विवरण* 
मन्दसौर। गुम नाबालिग बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु मुस्कान अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए वायडी नगर पुलिस ने नाबालिग बालिका को  दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।                                                                                 घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  दिनांक 21.08.2023 को सूचनाकर्ता आशीया बी पिता शकुर हुसैन सुसाडिया उम्र 34 वर्ष निवासी हाजी कालोनी मंदसौर द्वारा अपनी बहन की नाबालिग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 408/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना  दिनांक 28.02.24 को मुखबिर सुचना व टावर लोकेशन के आधार पर सुचना मिलने पर तत्काल मय फोर्स के टीम बताये गये स्थान पर रवाना की गई जहा से नाबालिग बालिका (उम्र 15 वर्ष 07 माह) को दस्तयाब किया  व आरोपी जावेद पिता बाबुखां मेवाती उम्र 20 वर्ष निवासी जयपुरा थाना नईआबादी मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी जावेद ने नाबालिक बालिका को अपने साथ भगा कर ले गया तथा कई दिनो तक पत्नि बनाकर रखा और उसके साथ कई बार बालात्कार (संभोग) किया जिससे आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द धारा 376,376(2)एन ,5एल /6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया बाद आऱोपी को माननीय न्यायालय मन्दसौर मे पेश किया गया है ।
*गिरफ्तार शुदा आरोपी* - जावेद उर्फ डोन पिता बाबु खां मेव उम्र 20 वर्ष निवासी जयपुरा थाना नई आबादी मन्दसौर (म.प्र.)






टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण