*इंदौर में बंदूक लेकर पत्रकार के घर घुसा पूर्व पार्षद* *खबर छापने पर परिवार के सामने घसीटा और धमकाया*
जन जागृति संगम
9302003334
इंदौर के बड़वाली चौकी इलाके में बुधवार देर रात पूर्व पार्षद अनवर कादरी एक स्थानीय पत्रकार के घर बंदूक लेकर घुस गया। आरोपी कादरी ने पत्रकार और उसके परिवार के साथ मारपीट की। महिला-बच्चों को भी धमकाया। घर में घुसने से लेकर धमकाने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। शिकायत के बाद सदर बाजार पुलिस पीड़ित का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें