*सिन्धी समाज आगे की पंक्ति में खड़ा रहने वाला समाज हैं - सुधीर गुप्ता* *श्री झूलेलाल मंदिर पर निर्मित भोजन पाक शाला का सांसद सुधीर गुप्ता ने किया लोकार्पण* *सिंधी समाज ने सांसद श्री गुप्ता एवं विधायक श्री परिहार का किया सम्मान*

जन जागृति संगम न्यूज़ 

✍ लोकेन्द्र फतनानी 


नीमच।  सिंधी समाज आगे की पंक्ति में खड़ा रहने वाला समाज हैं। सिंधी समाज पृथ्वी के लगभग हर देश में पहुंच चुका है, आर्थिक संपन्नता उसने बढ़ाई है और सिंधी समाज में अपनी जाति वर्ग के प्रति आज भी अभिमान है। 


हड़प्पा और मोहन जोदड़ो यह हमारी सभ्यता के प्राचीन चिन्ह है, जो आपकी जड़ों से आते हैं और इस पर हम गर्व करते हैं उक्त विचार सांसद सुधीर गुप्ता ने विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर भोजन पाक शाला (रसोईघर) के लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम अंतर्गत अपने उद्बोधन में कहीं। 



श्री सुखमनी मण्डल सेवा समिति द्वारा गुरुवार, 13 मार्च 2024 को दोपहर 1 बजे स्थानीय विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर परिसर पर नव निर्मित भोजन पाक शाला का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पावन पाटीदार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश 'पप्पू' जैन एवं महेंद्र भटनागर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 



इस तारतम्य में श्री सुखमनी मण्डल सेवा समिति द्वारा नव निर्मित भोजन पाक शाला का सांसद श्री गुप्ता एवं विधायक श्री परिहार ने फीता काटकर लोकार्पण किया। 



अतिथियों द्वारा भगवान श्री झूलेलालजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 



सम्मान समारोह कार्यक्रम में सिंधी समाज की सबसे अग्रणी संस्थाए पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), कोषाध्यक्ष राजकुमार मंगनानी, पूज्य सिंधी पंचायत (महिला) संगठन की अध्यक्षा श्रीमती पूजा केवलानी, विश्व सिंधी सेवा संगम  मुख्य शाखा अध्यक्ष रमेश केवलानी, सचिव किशन अंदानी व महिला शाखा, श्री झूलेलाल बहराणा समिति के पुरुषोत्तमदास लखवानी, राजू अठवानी, सिंधी सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष राजेश सोनी, सिंधी सोश्यल (महिला) ग्रुप, श्री सुखमनी सेवा मंडल समिति के अध्यक्ष हरीश मूलचंदानी, रमेश तोलानी, कमल मूलचंदानी, सिंधु सेना जिलाध्यक्ष गजेंद्र चांवला, सिंधु सेना महिला संगठन जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमानी एवं समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। 


पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी ने स्वागत उद्बोधन दिया। 
इस अवसर पर सोनू लालवानी, राजेश प्रेमाणी, घनश्याम वलेच्छा, दौलत मोटवानी, पार्षद कमल शर्मा, पार्षद कविश्वर, सांसद जिलाप्रतिनिधि सुनील कटारिया आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का संचालन जीतू तलारेजा ने किया और आभार श्री सुखमनी मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश मूलचंदानी ने व्यक्त किया।



टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*