*नाबालिग का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मनासा की महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार*

जन जागृति संगम न्यूज़ 
9302003334 

   
और अधिक पोस्ट देखें 

ज्यूस में मिलाया नशा, फिर नाबालिग का अपहरण, जब थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई खाकी, चंद घंटों में मामले का पर्दाफाश, मनासा की महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़े कुकड़ेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नीमच। एसपी अंकित जयसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, मनासा एसडीओपी विमलेश ऊड़के के मार्गदर्शन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुरूवार दोपहर करीब एक बजे अपहर्त बालिका के अपहरण के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिका को राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जाने वाले आरोपियों के कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को 6 घंटे से कम समय में राजस्थान पुलिस के सहयोग से उदयपुर से बरामद किया। अपहरण में शामिल कुल 4 आरोपियों में से 1 महिला सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। शेष आरोपियों की तलाश जारी।

जानकारी के अनुसार दिनांक- 13 मार्च की रात करीब 1 बजे ग्राम तलाउ से फरियादिया पुष्पाबाई उर्फ कोशल्याबाई पति कन्हैयालाल गायरी (45) (परिवर्तित नाम) द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया गया कि, उनकी सबसे छोटी बेटी सपना (परिवर्तित नाम) (14) साल आठ माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना प्रभारी उनि जयदीप राठौर द्वारा मय टीम के त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा- 363 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अपहर्त बालिका सपना की तलाश शुरु कर दी। अपहर्त बालिका की तलाश उसके गांव तलाउ व आसपास क्षेत्र में शुरु की। 

फिर सुचना तंत्र के माध्यम से पुलिस जांच में पता चला कि, बालिका को आरोपीगण राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जा रहे है। जिस पर कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर द्वारा साइबर टीम नीमच में पदस्थ प्रआर प्रदीप शिंदे एवं उदयपुर पुलिस से संपर्क कर एमपी-राजस्थान दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर बालिका को 6 घण्टे से कम समय में उदयपुर राजस्थान से बरामद किया। बालिका के अपहरण में शामिल 04 आरोपियों में से 3 आरोपियों उमाबाई पति देवेन्द्र पुरोहित (36) निवासी दुर्गपुरा थाना मनासा, हीरालाल पिता मोहनलाल गायरी (26) और राहुल पिता भैरुलाल मेघवाल (24) निवासी तलाउ को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

*सराहनीय कार्य* 
उक्त कार्यवाही में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी उनि.जयदीप राठौर सहित पुलिस टीम उनि. पुष्पा राठौर थाना मनासा, सउनि दिलीप कुमार कलमोदीया, प्रआर प्रदीप शिंदे साइबर सेल नीमच, मआर ज्योति प्रजापत, कुमकुम जाट, आरक्षक लोकेश मालवीय, दीपक परमार, भुरसिंह डोडियार और जीवन की सराहनीय भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण