बीकानेर: राजस्थान में मिली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की डेड बॉडी, 8 लाख थे फॉलोवर्स, पुलिस के लिए मौत बनी रहस्य

 

 जन जागृति संगम  9302003334






बीकानेर: बीकानेर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इशप्रीत कौर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला हत्या में तब्दील हो गया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के साथी युवक जयराज तंवर को निगरानी में लिया है। ईशप्रीत का शहर के नजदीक चकगर्बी की केशव कुंज कॉलोनी के मकान में शव मिला था। कमरे में उसका साथी युवक जयराज तंवर भी बेसुध हालत में पड़ा मिला । सूचना मिलने के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी सिटी दीपक शर्मा समेत पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बेसुध मिले जयराज तंवर को पीबीएम में भर्ती करवाया।

मौके से मिली पिस्टल:

                                      जन जागृति संगम

बीकानेर पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और सफारी गाड़ी भी कब्जे में ली। घटना को लेकर एमपी नगर थाना पुलिस ने मृतका ईशप्रित कौर के पिता गुरदीप सिंह की रिपोर्ट पर जयराज तंवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय ईशप्रीत न सिर्फ मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर थी, उसके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर भी हैं। पता चला है कि केशव कुंज कॉलोनी के जिस मकान में ईशप्रीत कौर का शव मिला, वह मकान जयराज तंवर का बताया जाता है।


दो दिन से घर से लापता थी:


मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची घर के एक दरवाजे को छोड़ कर सभी दरवाजे बंद थे। मौके पर पुलिस को एक लोडेड पिस्टल भी मिली है। दोनों वहां कब और क्यों गए, ये हत्या है या सुसाइड, इसकी जांच की जा रही है। ईशप्री 24 जुलाई से घर से लापता थी। उसी दिन से वह जयराज तंवर के साथ उसके केशव कुंज वाले मकान में थी।


पिता ने रिपोर्ट में यह लिखाया:


ईशप्रीत कौर की मौत के बाद पिता गुरदीप सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि जयराज तंवर उसकी बेटी ईशप्रीत कौर पर पिछले काफी समय से शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसने ईशप्रीत से कई दस्तावेजों पर जबरदस्ती साइन करवा लिए और उसके बैंक खाते से पैसे भी निकलवा लिए। जयराज तंवर कई बार ईशप्रीत को धमकी देकर अपने साथ लेकर जाता था। जब ईशप्रीत मना करती, तो उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था । 25 जुलाई की शाम ईशप्रीत घर से अपनी सहेली पूनम के घर जाने का कहकर गई थी। उसके बाद रात को पौने दस बजे उसका कॉल आया कि मैं रात को इनके घर पर ही रहूंगी। अगले दिन सुबह वह घर पर नहीं आई तो उसे कई बार कॉल किए, लेकिन कॉल अटैण्ड नहीं किए गए। इसके बाद ईशप्रीत का फोन बंद आने लग गया। इसके बाद पुलिस से घटना की जानकारी मिली।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*