बीकानेर: राजस्थान में मिली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की डेड बॉडी, 8 लाख थे फॉलोवर्स, पुलिस के लिए मौत बनी रहस्य

 

 जन जागृति संगम  9302003334






बीकानेर: बीकानेर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इशप्रीत कौर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला हत्या में तब्दील हो गया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मृतका के साथी युवक जयराज तंवर को निगरानी में लिया है। ईशप्रीत का शहर के नजदीक चकगर्बी की केशव कुंज कॉलोनी के मकान में शव मिला था। कमरे में उसका साथी युवक जयराज तंवर भी बेसुध हालत में पड़ा मिला । सूचना मिलने के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी सिटी दीपक शर्मा समेत पुलिस आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बेसुध मिले जयराज तंवर को पीबीएम में भर्ती करवाया।

मौके से मिली पिस्टल:

                                      जन जागृति संगम

बीकानेर पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और सफारी गाड़ी भी कब्जे में ली। घटना को लेकर एमपी नगर थाना पुलिस ने मृतका ईशप्रित कौर के पिता गुरदीप सिंह की रिपोर्ट पर जयराज तंवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय ईशप्रीत न सिर्फ मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर थी, उसके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर भी हैं। पता चला है कि केशव कुंज कॉलोनी के जिस मकान में ईशप्रीत कौर का शव मिला, वह मकान जयराज तंवर का बताया जाता है।


दो दिन से घर से लापता थी:


मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची घर के एक दरवाजे को छोड़ कर सभी दरवाजे बंद थे। मौके पर पुलिस को एक लोडेड पिस्टल भी मिली है। दोनों वहां कब और क्यों गए, ये हत्या है या सुसाइड, इसकी जांच की जा रही है। ईशप्री 24 जुलाई से घर से लापता थी। उसी दिन से वह जयराज तंवर के साथ उसके केशव कुंज वाले मकान में थी।


पिता ने रिपोर्ट में यह लिखाया:


ईशप्रीत कौर की मौत के बाद पिता गुरदीप सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि जयराज तंवर उसकी बेटी ईशप्रीत कौर पर पिछले काफी समय से शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसने ईशप्रीत से कई दस्तावेजों पर जबरदस्ती साइन करवा लिए और उसके बैंक खाते से पैसे भी निकलवा लिए। जयराज तंवर कई बार ईशप्रीत को धमकी देकर अपने साथ लेकर जाता था। जब ईशप्रीत मना करती, तो उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था । 25 जुलाई की शाम ईशप्रीत घर से अपनी सहेली पूनम के घर जाने का कहकर गई थी। उसके बाद रात को पौने दस बजे उसका कॉल आया कि मैं रात को इनके घर पर ही रहूंगी। अगले दिन सुबह वह घर पर नहीं आई तो उसे कई बार कॉल किए, लेकिन कॉल अटैण्ड नहीं किए गए। इसके बाद ईशप्रीत का फोन बंद आने लग गया। इसके बाद पुलिस से घटना की जानकारी मिली।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण