*रतलाम में चालान काटने को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने फोरलेन हाईवे पर किया चक्काजाम, भाजपा नेता से बदसलूकी करने वाले 2 सब इंस्पेक्टर लाइन अटैच*


जन जागृति संगम 9302003334: 

रतलाम जिले के जावरा में ग्रामीणों ने शुक्रवार रात को महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे।
ग्रामीणों ने पुलिस पर बीजेपी नेता देवी सिंह गुर्जर के साथ मारपीट का आरोप लगाया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। देर रात एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जावरा सिटी थाने के दो सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 10 बजे जाम खुलवाया।

*बीजेपी नेता का चालान काटने को लेकर हुआ विवाद*
दरअसल, रतलाम जिले के पिपलौदा के भाजपा मंडल के कार्यसमिति सदस्य देवी सिंह गुर्जर शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बाइक से रतलाम नाका से होकर गुजर रहे थे। यहां जावरा सिटी पुलिस वाहनों की जांच कर चालानी कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान देवी सिंह गुर्जर को रोका गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस के रोकने पर वे नहीं रुके और अपनी बाइक भगाने की कोशिश की। उनके साथ परिवार की महिला भी थी। पुलिस ने उन्हें पकड़ा और चालान काट दिया . लेकिन देवी सिंह गुर्जर ने चालान नहीं भरा। इसे लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर अपने वाहन में बैठाने लगी। इस दौरान झूमाझटकी भी हुई। इसका वीडियो सामने आया है।

*जाम के दौरान भाजपा नेता बेहोश*
रोड जाम के दौरान बीजेपी नेता देवीलाल गुर्जर बेहोश हो गया। जिसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। देवीलाल गुर्जर पिपलोदा भाजपा मंडल में कार्य समिति सदस्य है। वे अरनिया गुर्जर के निवासी है। इसी गांव के लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रोड को जाम किया था। जावरा विधायक राजेंद्र पांडे के नगर में नहीं होने पर उनके बेटे प्रांजल पांडे ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्हें समझाया।
*फूड ऑफिसर को रिश्वत लेते पकड़वाया*
जिस देवी सिंह गुर्जर का पुलिस का विवाद हुआ है। उसने 16 दिन पूर्व जावरा के कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार को लोकायुक्त से रिश्वत लेते पकड़वाया था।

*रात 10 बजे तक पुलिस अधिकारी समझाते रहे*
पुलिस के साथ विवाद के कुछ देर बाद देवी सिंह वहां से चले गए। लेकिन रात करीब 7.30 बजे बड़ी संख्या में गुर्जर के समर्थक और ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में जावरा के रतलाम नाका पर पहुंच गए और फोरलेन पर जाम लगा दिया। रात 10 बजे तक पुलिस अधिकारी उन्हें समझाते रहे। लेकिन ग्रामीण पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जाम की सूचना पर रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, डीएसपी अजय सारवान, जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान समेत बल भी मौके पर पहुंचा। कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण माने। रात करीब 10 बजे जाम खुला।

*एसपी ने किया लाइन अटैच*
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि चालान काटने के दौरान कहासुनी हुई है। वीडियो देखा उसमें मारपीट जैसा कुछ नहीं है। चालान नहीं कटवाने पर पकड़कर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की जा रही थी, जो कि गलत है। जावरा सिटी के एसआई दशरथ माली और हीरालाल परमार को लाइन अटैच कर दिया है। जांच के आदेश दिए है।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*