*शिक्षक बनने के लिए कस लें कमर, परीक्षा और फॉर्म भरने की तारीख का हो गया ऐलान*

जन जागृति संगम न्यूज़ 
9302003334 

भोपाल। शिक्षक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है इसमें सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे आवेदन के लिए 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है।

*10 नवंबर को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा*
मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 नवंबर को होगी इसके लिए प्रदेश भर में विभिन्न केन्द्र बनाए जाएंगे यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी पहली शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करना होगा जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट के बीच होगा परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी।

*परीक्षा देने के लिए पात्रता*
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता निर्धारित की गई है कक्षा 1 से 5वीं तक यानी प्राथमिक शिक्षक के लिए परीक्षार्थियों को स्नातक होना अनिवार्य होगा इसके साथ-साथ उन्हें प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा यानी डीएलएड या फिर बीएड होना जरूरी है।

परीक्षार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए यानी मध्यप्रदेश राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन के रूप में भुगतान करने होंगे, हालांकि शारीरिक रूप से विकलांग, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा आवेदन एमपी ऑनलाइन या फिर सिटिजन पोर्टल से पंजीयन करा सकेंगे।

*इस तरह आएगा पेपर*
शिक्षक भर्ती परीक्षा में 5 पार्ट में पेपर डिवाइड होते हैं. इसमें भाषा 1, भाषा 2, गणित, पर्यावरण अध्ययन, बाल विकास और शिक्षा शास्त्र सभी पार्ट में 30 प्रश्न होंगे यह बहुविकल्पीय होंगे हर एक पार्ट 30 अंकों का होगा इस तरह पेपर कुल 150 नंबर का होगा।
सरकारी शिक्षक बनने के लिए मध्य प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होता है भले ही आप के पास बीएड या डीएलएड की डिग्री हो लेकिन इस परीक्षा को पास करना जरूरी है इस परीक्षा के पास करने पर ही आप सरकारी शिक्षक बनने की प्राथमिकता में आते हैं यह परीक्षा शिक्षकों की दक्षता, बुद्धिमता और योग्यता का आकलन करती है इस परीक्षा को पास करने के बाद सरकारी स्कूलों के अलावा कई और करियर विकल्प भी मिलते हैं।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण