*कनेरा थाना पुलिस की अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई* *अफीम तस्कर से एक क्विंटल से अधिक अवैध अफीम जब्त*

जन जागृति संगम न्यूज 



*चित्तौड़गढ़।* जिले की कनेरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए महिन्द्रा थार जीप में परिवहन की जा रही एक क्विण्टल 02 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर कनेरा थाना क्षेत्र के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की विगत कई वर्षों में यह बहुत बड़ी एक करवाई है। गिरफ्तार आरोपी एमपी के नीमच जिले में तस्करी में वांछित हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला अफीम उत्पादन का वृहद क्षेत्र होने व वर्तमान में खेतो से अफीम निकालने का कार्य चल रहा है। जिससे तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय हो रहे हैं। तस्करी की रोकथाम करने व तस्करों पर लगाम कसने के लिए जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गई। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में रविवार को थानाधिकारी कनेरा महेंद्र सिह पुलिस उप निरीक्षक व जाप्ता एएसआई बालमुकुन्द सउनि, महेन्द्र कुमार सउनि, कानि. सुनिल कुमार, सुरेश, रामनिवास, वासुदेव, नेतराम, गोकुल, भवराराम मय वाहन के कनेरा-विजयपुर आम रोड थाने के बाहर दौराने नाकाबन्दी आरोपी भंवरलाल पुत्र गंगाराम धाकड़ उम्र 56 साल निवासी कोचवा थाना कनेरा जिला चितौडगढ के कब्जे शुदा बिना नम्बरी काले रंग की महिन्द्रा थार गाड़ी में 02 स्टील के डिब्बों में व 03 बेग में भरी 33 प्लास्टिक की थैलीयो मे 01 क्विण्टल 02 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी भंवरलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस के अनुसार अफीम तस्करी में पिछले लंबे समय बाद इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह कानि. रामनिवास व सुनील की विशेष भूमिका रही हैं। गिरफ्तार आरोपी एमपी के नीमच जिले के जावद थाने में तस्करी में वांछित चल रहा हैं।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*