*कलेक्टर ने की जनसुनवाई- 129 आवेदकों की सुनी समस्याएं*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 129 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े, श्री राजेश शाह, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्र सिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, डॉ.रश्मि श्रीवास्तव, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में खोर के बलराम जाट, भाटखेड़ी के दुर्गेश राव, नीमच सिटी के बलवंतसिह यादव, कुकडेश्वर के मनोहरदास, अरनिया बोराना के गोर्वधन लाल, लुमड़ी की उर्मिला, बांगरेड़ के लक्ष्मण, नलखेड़ा के जगदीश शर्मा, भदाना की सलीम बेगम, सिंगोली के ओमप्रकाश ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह बघाना के विष्णु कुमार, कुचड़ोद की रूकमणबाई, दुदरसी की सागरबाई, मनासा के लखनसिह, ग्वालटोली नीमच की रूकमणीबाई, नाका नं.4 नीमच के मुन्ना खां, बागपिपल्या की संगीता, लेवड़ा के जसवंतसिह आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें