श्री वर्धमान स्थानकवासी महिला मंडल के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
श्री वर्धमान स्थानकवासी महिला मंडल के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए नीमच
श्री वर्धमान स्थानकवासी महिला मंडल के चुनाव 28 तारीख रविवार को दिवाकर भवन पर निर्विरोध संपन्न हुए उसमे मार्गदर्शक समिति की मंजु बंब, प्रभा पितलिया, मंजु मेहता,जतन घोटा के सानिध्य मे अध्यक्ष पद के लिए समाज सेवा के कार्य में अग्रणी जैन समाज के अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश के पदों पर सुशोभित कर रही हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली श्रीमती आशा स्व.सुरेशजी सांभर को सर्व सहमति से अध्यक्ष पद के लिए सुशोभित किया
उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा चेलावत
श्रीमती संतोष चौहान श्रीमती संध्या राठौर सचिव पद के लिए रेखा अनुराग जैन
जो भी हर क्षेत्र में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है सह सचिव प्रेमलता पटवा कोषाध्यक्ष पद के लिए रेखा चौधरी
सह कोषाध्यक्ष मंजु बोहरा को बनाया गया अपनी की घोषणा करते हुए कार्यकारिणी सदस्य,सरला मेहता ,रानी राणा, राजकुमारी चंडालिया, विमला कांठेड़ ,मंजू मेहता, (सिंगोली वाले) कुसुम धींग, कोमल सहलोत, शकुंतला गोपावत, आशा मेहता, पुष्पा मेहता, हेमलता मेहता, अमृता छिंगावत उमा दक, ज्योति नलवाया,मंजु राठौर सभी सदस्यों को लिया गया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें