*जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान* *राजस्व टीम ने मजीरिया में शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण* *अनुमानित 2 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन अतिक्रमण मुक्त*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
नीमच 16 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के सरंक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्राम मान्याखेड़ी में शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाकर, 2 करोड़ रुपए मूल्य की शासकीय जमीन को कब्जे से मुक्त करवाया गया है।
एसडीएम श्री पवन बारिया ने बताया, कि तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्द्र सिसोदया एवं राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से मंगलवार को ग्राम मजीरिया में जे.सी.बी. की सहायता से लगभग 0.34 हैक्टेयर शासकीय जमीन जो रामपुरा-गाँधी सागर से लगी हुई है जिस पर फसल बोकर अतिक्रमण किया गया था उक्त अतिक्रमण को बुधवार को हटाया गया हैं। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
**********
अधिक पोस्ट 👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें