*अफीम कास्तकारो के सम्मान में आम आदमी पार्टी मैदान में* *आप ने धारा 8/29 एवं फर्जी मुकदमे ख़त्म करने , डोडा चुरा खरीदी प्रारम्भ करने सौंपा ज्ञापन*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
नीमच /भोपाल। वर्तमान में पुलिस विभाग के कुछ भ्रस्ट अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा डोडा चुरा के नाम से निर्दोष अफीम कास्तकारो को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी चहुओर निंदा हो रही है और अफीम कास्तकारो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है लेकिन डर के कारन किसान अपनी आवाज बुलंद नहीं कर पा रहे है और न ही कोई जनप्रतिनिधि उनकी प्रताड़ना को समझने को तैयार है। आज इसी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अफीम कास्तकारो के समर्थन में विभिन्न मानगो को लेकर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री के नाम से एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से दिया।
ज्ञापन से पूर्व आप पार्टी के कार्यकर्त्ता किसान बंधू नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिसमे तस्करी में लिफ्त पुलिस विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियो की गुंडागर्दी नहीं चलेंगी ,,,,,,,,,नहीं चलेंगी ,,,,,,,,,,,,, धारा 8/29 ख़त्म करो ,,,, ख़त्म करो , डोडा चुरा खरीदी प्रारम्भ करो ,,, प्रारम्भ करो के गगनभेदी नारे लगाते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा ,
आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया की हमने ज्ञापन में उल्लेख किया है की मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर ,रतलाम जिले में हजारो किसानों के पास अफीम के पट्टे है और सरकार द्वारा पट्टा मिलने पर किसान अफीम की फसल बोता है ,और जीवन रक्षक दवाइयों के लिए मेहनत कर अफीम का उत्पादन करता है जिससे मार्फिन का उत्पादन होता है। लेकिन कई वर्षो से अफीम उत्पादक किसान के साथ अन्याय हो रहा है। जब किसान अफीम को सरकार को दे देता है तो उसके पास डोडा चुरा बच जाता है जिसकी कोई भी नीति राज्य शासन के पास नहीं है और न ही कोई खरीदी पूर्व की भांति सरकार द्वारा की जा रही है ऐसे में किसान के पास जो डोडा चूरा बचता वो कहाँ रखे यह ज्वलंत समस्या किसान के साथ विद्यमान है और ऐसी स्थिति में किसान न उसे बेच सकता है और न कहीं फेंक सकता है और जब स्पष्ट नीति नहीं है तो पुलिस विभाग के कुछ तस्करी में लिप्त अधिकारी / कर्मचारी किसानों को अनैतिक तरीके से झूठे केस में डालने का डर दिखाकर अवैध वसूली करते है जिसकी कई घटनाएं स्वयं पुलिस विभाग में दर्ज है जिससे उसकी प्रमाणिकता स्वतः सिद्ध होती है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है की किसान हित में अफीम बोने वाले किसानों से डोडा चुरा खरीद के लिए तत्काल प्रभाव से आदेश पारित हो। अभी तक किसानों के ऊपर जो फर्जी तरीके से पुलिस द्वारा केस बनाये गए है उनकी स्वतंत्र रूप से एसआईटी से जांच करवाकर फर्जी केस समाप्त कर भविष्य के लिए किसी के बोलने पर नाम लिखने वाली धारा 8 /29 खत्म करे ताकि धारा 8/29 का दुरुपयोग बंद हो सके और निर्दोष किसान प्रताड़ित न हो। प्रदेश में पुलिस विभाग में बैठे कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक जो खुद अफीम और डोडा चूरा की तस्करी में लिप्त होकर तस्करी कर रहे है और जानबूझकर किसानों से डोडा चूरा खरीदी और किसानों को परेशान कर रहे है। ऐसे लोगों पर तत्काल प्रभाव से किसान की सूचना पर पकड़ कर उनके ऊपर भी केस दर्ज किया जावे जिस प्रकार से किसान के ऊपर केस दर्ज होता है उन्हें डिपार्टमेंट का मानकर बख्शा नहीं जावे और उनके ऊपर सामान्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए अधिकतम धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की जावे।
अग्रवाल ने कहा की यह सर्वविदित है की गांव में कोई भी विरोधी किसी भी किसान का नाम पुलिस को अपनी दुश्मनी निकालने के लिए बता देता है और पुलिस उसे जबरन प्रताड़ित करती है और जो सक्षम होता है वो बच जाता है और जो सक्षम नहीं होता वो जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाता है।
इसके कई प्रमाणित केस क्षेत्र में पुलिस विभाग के पन्नो में दर्ज है। अफीम उतपादक किसान आज इन भ्रस्ट अधिकारियो राजनेताओ को मिलने वाले उच्च राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण के कारन प्रताड़ित हो रहा है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
ज्ञापन के समय आप के भंवरलाल जबड़ा ,नरेंद्र पाटीदार, जोसेफ जडसन , सत्यनारायण ओझा, विनोद कुमार पवार, शिव उपाध्याय , तुलसी राम मेघवाल , बाबूलाल गायरी , कंवरलाल गायरी, चंद्रेश सेन , लविश कनौजिया, जाबिर हुसैन , उदय लाल अग्रवाल, उदयलाल चौहान , पेंशनर संघ के बालचंद वर्मा, रमेश गुर्जर, महेंद्र मेघवाल, डॉ राजू पाल , श्रीमती रिजवाना खान , तालिब हुसैन , युसूफ खान जगदीश मीणा एवं अन्य किसान साथी गण उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कंवरलाल गायरी ने किया।
इंजी नवीन कुमार अग्रवाल
प्रदेश प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी ,मध्यप्रदेश
9826270178
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें