*संयुक्त संचालक श्री मेहरा ने की नीमच में विभागीय समीक्षा*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
नीमच 16 जुलाई 2025 मंगलवार को संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास उज्जैन श्री राजेश मेहरा ने नीमच जिले में परियोजना अधिकारी एवं ब्लॉक समन्वयको की बैठक में विभागीय समीक्षा। बैठक में संयुक्त संचालक श्री राजेश मेहरा ने एफ.आर.एस.,ई-केवाइसी,फेस मेंचिग,शारीरिक माप दिवस आयोजन, सह वास्तविक प्रविष्टि, सैम, मेम चिन्हांकन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना,पोषण पुनर्वास केंद्र, पंख अभियान तथा अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए ।
बैठक में कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि.सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता चौहान, जिला समन्वयक श्री नितेश दुबे,जिला परियोजना सहायक श्री महेश कारपेंटर, अधीक्षक श्री सुभाष गवई, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री संजय मसानिया, श्रीमती आभा पाटीदार,श्रीमती दीपिका नामदेव,श्रीमती सपना बैरागी सहित सभी छह: परियोजनाओं के ब्लॉक समन्वयक उपस्थित थे।
अधिक पोस्ट 👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें