*खुशखबरी! अतिथि शिक्षकों के आयु सीमा में बढ़ोतरी, इतने साल तक कर सकेंगे आवेदन*

जन जागृति संगम न्यूज
9302003334


भोपाल। मप्र शासन इस साल सरकारी स्कूलों में 13,089 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी में है। अतिथि शिक्षकों को बड़ा लाभ देते हुए आयु सीमा में वृद्धि की है। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नौ साल की आयु सीमा बढ़ाई गई है। यानी सामान्य वर्ग के पुरुष 49 साल तक और महिला 54 साल की उम्र तक आवेदन कर सकेंगी। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी।

*शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नियमावली जारी-:*
इस संबंध में मप्र कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए नियमावली जारी कर दी है। नियमावली के साथ-साथ दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के 10,150 और जन जातीय कार्य विभाग के 2939 पदों पर चयन परीक्षा के लिए होगी।
अभ्यर्थी 18 जुलाई से एक अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र में संशोधन 18 जुलाई से छह अगस्त किया जा सकेगा।

आवेदन पत्र में संशोधन 28 जनवरी से 16 फरवरी तक होंगे।

परीक्षा शुरू होने की संभावित तारीख 31 अगस्त से है।

इसमें प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 और 2024 के पात्र अभ्यर्थी शामिल होंगे।

दोनों पात्रता परीक्षा के करीब 2.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हैं।

इसमें से करीब एक लाख बीएडधारी पात्र अभ्यर्थी हैं, जो इस चयन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

करीब सात हजार बीएड धारी अतिथि शिक्षक भी शामिल हैं।

इसका कारण यह है कि बीएडधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए पात्र नहीं हैं,सिर्फ डीएलएड और बीएलएड वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

*अभ्यर्थी हुए निराश-:*
अतिथि शिक्षक समन्वयक समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार का कहना है कि 2020 की पात्रता परीक्षा में बीएडधारी के लिए कोई प्रतिबंध नहीं था। इस कारण सभी परीक्षा में शामिल हुए। अब इस चयन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। करीब सात हजार अतिथि शिक्षक इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

*अतिथि शिक्षकों के लिए छूट इस तरह समझें-:*
आवेदक पहले अब
पुरुष (अनारक्षित वर्ग) 40 वर्ष 49 वर्ष

महिला ( एमपी मूल निवासी) 45 वर्ष 54 वर्ष

पुरुष या महिला (मप्र के निगम, मंडल या नगर सैनिक) 45 वर्ष

पुरष या महिला (आरक्षित वर्ग) 45 वर्ष 54 वर्ष

मप्र के मूल निवासी या स्थानीय निवासी दिव्यांगजन 45 वर्ष 54 वर्ष

*सरकारी आंकड़ा-:*
आंकड़ा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या- 5,89,150

पात्र अभ्यर्थियों की संख्या- 1,94,949

नियुक्ति आदेश जारी हुए- 12,539

पात्र अभ्यर्थियों में से बचे हुए- 1,82,410

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या- 2,15,835

पात्र अभ्यर्थियों की संख्या- 80,132

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान* *राजस्‍व टीम ने रामपुरा के *मान्या खेड़ी में 0.50 हेक्‍टेयर शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण तीस लाख रुपए मूल्य की जमीन अतिक्रमण मुक्त*

*रिटायर्ड फौजी बेटियों के ताने से था परेशान, चार करोड़ की संपत्ति; मंदिर में कर दि दान*

*कार्यालय प्राचार्य गोविंदराम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा जिला रतलाम मध्य प्रदेश*

जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध लगाए गए आरोप पूर्णतः निराधार एवं तथ्यों से परे : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चौहान

*नीमच नगर में श्वान नसबंदी अभियान में उजागर हुआ भ्रष्टाचार — निगरानी समिति की सतर्कता से हुआ बड़ा खुलासा*

*नीमच जिले की महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं बनी सफल उद्यमी* *महिला सशक्तिकरण की बनी उदाहरण* *फ़िल्म पैडमैन की कहानी को किया चरितार्थ, सैनिटरी पैड निर्माण से मिली नई पहचान*

*पैसे के लिए गजब की लालसा महिला ने कुत्ते के साथ किया सेक्स, वीडियो पोस्ट किया तो हुई जेल* *500 डॉलर कमाने के चक्कर में लगा 10 हजार जुर्माना*

*भानपुरा पुलिस को मिली सफलता, बबलु मीणा अपहरण काण्ड का खुलासा , अपह्रत सकुशल दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार* *घटना मे प्रयुक्त मो.सा. व मोबाईल फोन जप्त*

श्री वर्धमान स्थानकवासी महिला मंडल के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न

*लायंस क्लब मंदसौर स्टार एवं लियो क्लब सुपरस्टार्स का संयुक्त पदस्थापना समारोह सम्पन्न* *टीबी रोगियों को फूड बॉस्केट पोषण आहार वितरित किए गये*