*लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स का भव्य स्थापना समारोह सम्पन्न सेवा, संस्कार और युवा नेतृत्व का अनुपम संगम*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
मंदसौर, 13 जुलाई 2025।
लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स का स्थापना समारोह 13 जुलाई, रविवार को अत्यंत गरिमामय, प्रेरणादायक और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन न केवल सेवा का संकल्प लेकर आयोजित किया गया, बल्कि संस्कार और युवा नेतृत्व की नई मिसाल भी बन गया।
मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी
समारोह में प्रथम उप प्रांतपाल लायन निशांत जैन (भीलवाड़ा) मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवगठित लियो क्लब की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा सभी सदस्यों को भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा भेंट करते हुए कहा—
“हर कार्य की शुरुआत आस्था से हो और हर सेवा में संस्कार झलकें।”
उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा—
“लियो क्लब केवल एक युवा संगठन नहीं, बल्कि नेतृत्व, सेवा और संस्कार का ऐसा संगम है, जो युवाओं को सोच से सेवा और अवसर से सफलता तक पहुंचाने का माध्यम बनता है।”
विशिष्ट अतिथि व मंच की शोभा बढ़ाने वाले गणमान्यजन
इस आयोजन में अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें विधायक श्री विपिन जैन, प्रथम उप प्रांतपाल लायन जयप्रकाश त्रिपाठी (डिस्ट्रिक्ट 3233 G1 – धार), द्वितीय उप प्रांतपाल लायन राम जाट (डिस्ट्रिक्ट 3233 G1 – बड़वानी), रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश बाबानी (रीजन 11) तथा भीलवाड़ा से पधारे वरिष्ठ लायन राकेश पगारिया सम्मिलित थे। सभी ने अपने वक्तव्यों से उपस्थित युवाओं को सेवा और समाजोत्थान के लिए प्रेरित किया।
नवगठित लियो क्लब की कार्यकारिणी
स्थापना समारोह में लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स की कार्यकारिणी को सेवा के पथ पर अग्रसर होने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यकारिणी में —
• अध्यक्ष : लियो अविष नाहटा
• सचिव : लियो सार्थक जैन
• कोषाध्यक्ष : लियो प्रक्षाल मिंडा
संजम मेहता, समीर अरोरा, पूजा अरोरा, मिहिका मिंडा, अवि जैन, समकित जैन
अक्षत जैन व अन्य लियो साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। वर्तमान में क्लब से 20 उत्साही और संकल्पित युवा सदस्य जुड़े हुए हैं, जो समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। मंच संचालन की भूमिका में लियो प्रक्षाल ने उत्कृष्ट योगदान दिया।
प्रायोजक क्लब से शुभकामनाएं
लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स को लायंस क्लब मंदसौर स्टार द्वारा प्रायोजित किया गया है। क्लब की अध्यक्ष लायन सोनाली जैन ने नवगठित लियो टीम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वहीं, लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कविता मिंडा (डिस्ट्रिक्ट 3233 E2) ने कहा—
“यह केवल एक क्लब नहीं, बल्कि एक युवा आंदोलन है, जो सेवा, नेतृत्व और संस्कार के साथ समाज में ‘आओ खुशियाँ बाँटें’ के भाव को साकार करेगा।”
समापन
यह आयोजन न केवल प्रेरणा का स्त्रोत बना, बल्कि आस्था, सेवा और युवा नेतृत्व की एक नई शुरुआत के रूप में सदैव स्मरणीय रहेगा। लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स भविष्य में सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तत्पर है।
प्रेषक:
लियो सार्थक जैन
सचिव, लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें