*म.प्र.घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बंजारा आज नीमच आएंगे*
*जन जागृति संगम न्यूज*
9302003334
नीमच 30 जुलाई 2025, म.प्र.विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री बाबुलाल बंजारा आज 31 जुलाई 2025 को प्रात:9 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर नीमच आएंगे और नीमच में विमुक्त घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदायों पर चर्चा के लिए कलेक्टर कार्यालय नीमच में बैठक में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे नीमच से मेलखेड़ा मंदसौर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें