*स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा* *स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां संबंधी बैठक सम्पन्न*


*जन जागृति संगम न्यूज*
9302003334



नीमच 28 जुलाई 2025, जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को परम्परागत हर्षोउल्लास, राष्ट्रभक्ति एंव पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
इस मौके पर जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा तथा राष्ट्रीय एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें, तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेगें। मार्चपास्ट परेड में सी.आर.पी.एफ.,एस.ए.एफ.म.प्र.पुलिस,होमगार्ड,वन,एन.सी.सी.जूनियर एंव सीनियर स्काउट एंव रेडक्रास गाईड दल , शौर्य दल भी भाग लेगा। मुख्‍य समारोह शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच पर होगा।
          
कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला अधिकारियों की बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कलेक्टर ने लोक निर्माण, शिक्षा, न.पा.,विद्युत मण्डल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को 15 अगस्त 2025 पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्व सौंपें। बैठक में एसपी श्री अंकित जायसवाल,एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड,  एसडीएम श्री संजीव साहू सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
         
बैठक में बताया गया,कि नीमच नगरीय क्षेत्र की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कार्यालयों में प्रात:8.15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। तदश्चात विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी प्रभात फेरी के रूप में प्रातः8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल पहुंचकर समारोह में भाग लेंगे।बैठक मेंन.पा.को समारोह स्थल पर आवश्यक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पी.टी.प्रदर्शन चयन हेतु समिति गठित की गई,और समारोह की गरिमानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस हेतु विद्यालय-स्तर पर शिक्षण संस्थाओं द्वारा पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए। पी.टी.परेड एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास 5 अगस्त 2025 से प्रारम्भ होगा तथा पूर्वाभ्यास के पश्चात अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त 2025 को प्रात: 9 बजे किया जाएगा।

जिला मुख्यालय सहित सभी स्थानों, शासकीय कार्यालयों और सार्वजनिक भवनों पर 15 अगस्त 2025 को रौशनी की जाएगी। सभी जिला अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है,कि वे अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद मुख्य समारोह में अनिवार्य रूप से भाग लेगें।बैठक में कलेक्टर ने कहा,कि स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को वितरित की जाने वाली मिठाई की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल,साफ-सफाई व्यवस्था,मय एम्बूलेंस के चिकित्सा दल तैनान करने के निर्देश भी संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए।                                       
कलेक्‍टर ने स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में आमजनों की भागीदारी एवं उपस्थिति बढाने के विशेष प्रयास करने के निर्देश भी सभी सम्‍बंधितों को दिए।                       


टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*2 पन्ने फोटोकॉपी की कीमत 4 हजार रुपए, शहडोल में इस बिल पर बवाल, सरपंच-सचिव ने किया पेमेंट*

*भारतीय डाक विभाग ने बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को दिया 1 लाख 08 हजार 308/-का चेक*

*देवरी खवासा अशोक का राज्य स्तर पर हुआ चयन*~~~~~~~~~

*लव जिहाद का मामला जावरा में हुआ उजागर मंदसौर में हुआ प्रकरण पंजीबद्ध , समस्त हिंदू संगठन व अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की जागरूकता से आरोपी पकड़ा गया*

*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*

भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आव्‍हान पर कलेक्टर महोदय के माध्‍यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन:-

*एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं है -------खीची*

*पिछले दस साल से पुलिया की बाट जो रहा मलाहेड़ा* ज्ल्दी सपना होगा साकार, विधायक मारूजी ने लिया तुरंत एक्शन भेजे सर्वें कराने कर्मचारी*

*अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ की सैलाना पंचायत में हुई बैठक संपन्न !*

डोल ग्यारस पर महागढ़ में निकले वेवाण