*सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हाकन कार्य का सभी सुपरवाईजर सत्‍यापन करें- श्री चंद्रा* *कलेक्‍टर ने जिला पोषण समिति की बैठक में दिए निर्देश*

जन जागृति संगम

नीमच 14 जुलाई 2025, जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हांकन का कार्य ठीक से हो। सुपरवाईजर एवं परियोजना अधिकारी, सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिंहाकन कार्य का सत्‍यापन करें। डेटा शुद्धीकरण पर विशेष ध्‍यान दें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पोषण समिति की बैठक में सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर एवं सी.डी.पी.ओ.को दिए।
     
बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या तथा जिला अधिकारी, सभी सी.डी.पी.ओ.एवं सेक्‍टर सुपरवाईजर उपस्थित थी। 
    
बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों से गृह भेंट का शतप्रतिशत कार्य करने, सभी आंगनवाड़ी केंद्र माह में 25 दिवस से अधिक खुलने, संचालित करने, टेकहोम राशन का 90 से 95 प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, आंगनवाड़ी में दर्ज बच्‍चों में से 80 प्रतिशत से अधिक बच्‍चों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। 
      
बैठक में कलेक्‍टर ने सभी सुपरवाईजर को निर्देशित किया, कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक कर, उन्‍हें आंगनवाड़ी केद्रों में बच्‍चों की सभी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन, नियमित रूप से पका भोजन वितरण, टीएचआर वितरण, आंगनवाड़ी केद्रों में साफ-सफाई, शतप्रतिशत बच्‍चों की केंद्र में पंजीयन, गर्भवती महिलाओं, धात्री शतप्रतिशत महिलाओं का पंजीयन, आंगनवाड़ी केंद्रों में करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने गर्म पका भोजन वितरण में जीरन सेक्‍टर में 85 प्रतिशत से अधिक उपलब्‍धी पर सराहना करते हुए सेक्‍टर सुपरवाईजर जीरन को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी सुपरवाईजर को अपने सेक्‍टर के सभी केंद्रो में 85 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों को गर्म पका भोजन उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। 
     
कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि दर्ज सभी बच्‍चों और महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र में बुलाकर उन्‍हें सेवाए प्रदान की जाए और यदि इसके बावजूद कोई बच्‍चा व महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र नहीं आते है, तो उन्‍हें उनके घर जाकर टीएचआर गर्म पका भोजन, पोषण आहार, आदि सेवाएं उपलब्‍ध कराई जाए। सभी सुरपवाईजर इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रगति लाए।

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान* *राजस्‍व टीम ने रामपुरा के *मान्या खेड़ी में 0.50 हेक्‍टेयर शासकीय जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण तीस लाख रुपए मूल्य की जमीन अतिक्रमण मुक्त*

*रिटायर्ड फौजी बेटियों के ताने से था परेशान, चार करोड़ की संपत्ति; मंदिर में कर दि दान*

*कार्यालय प्राचार्य गोविंदराम तोदी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा जिला रतलाम मध्य प्रदेश*

जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध लगाए गए आरोप पूर्णतः निराधार एवं तथ्यों से परे : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चौहान

*नीमच नगर में श्वान नसबंदी अभियान में उजागर हुआ भ्रष्टाचार — निगरानी समिति की सतर्कता से हुआ बड़ा खुलासा*

*नीमच जिले की महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं बनी सफल उद्यमी* *महिला सशक्तिकरण की बनी उदाहरण* *फ़िल्म पैडमैन की कहानी को किया चरितार्थ, सैनिटरी पैड निर्माण से मिली नई पहचान*

*पैसे के लिए गजब की लालसा महिला ने कुत्ते के साथ किया सेक्स, वीडियो पोस्ट किया तो हुई जेल* *500 डॉलर कमाने के चक्कर में लगा 10 हजार जुर्माना*

*भानपुरा पुलिस को मिली सफलता, बबलु मीणा अपहरण काण्ड का खुलासा , अपह्रत सकुशल दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार* *घटना मे प्रयुक्त मो.सा. व मोबाईल फोन जप्त*

श्री वर्धमान स्थानकवासी महिला मंडल के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न

*लायंस क्लब मंदसौर स्टार एवं लियो क्लब सुपरस्टार्स का संयुक्त पदस्थापना समारोह सम्पन्न* *टीबी रोगियों को फूड बॉस्केट पोषण आहार वितरित किए गये*