*फोफलिया में जन सुरक्षा शिविर सम्पन्न*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
नीमच 31 जुलाई 2025, मनासा जनपद के ग्राम फोफलिया के पंचायत भवन में गत दिवस जन सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शीतांशु शेखर और भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक शाखा कुकड़ेश्वर निर्मल रावत, दुखीराम सूर्यवंशी, ट्रेनर ईश्वर धनगर, सुरेश मीणा, सरपंच प्रतिनिधि गणपत सालवी उपस्तिथ थे।
इस शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन खातों में केवाईसी अपडेट करने, प्रधानमंत्री जन धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें