*कार बाईक भिड़ंत मे भड़वामाता दर्शन करने जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलियामंडी-मनासा मार्ग पर गांव सोमिया व नारायणगढ़ के बीच कार व बाइक भिडत में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कार सवार गंभीर घायल हो गया। बताया गया दोनों युवक भादवामाताजी दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा दोपहर 1.30 बजे करीब हुआ। मनासा की ओर से आ रहे कार की पिपलियामंडी की ओर से जा रही बाइक (एमपी 14 एन बी 7842) से आमने-सामने भिड़त हो गई।
प्रत्यदशदर्शियों के अनुसार हादसा तेज गति के चलते हुआ, इस कारण दोनों संभल नही पाए। इसमें बाइक सवार पिपलियामंडी थानान्तर्गत देवरी निवासी राजू (30) पिता मांगीलाल गायरी व लालचंद (28) पिता चेनराम गायरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार ड्राइवर मनासा निवासी राजेश शर्मा गंभीर घायल हो गया। जिसे नारायणगढ़ में उपचार के बाद मंदसौर रेफर कर दिया। भिड़त में बाइक व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों के शव पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए। जिनका देवरी में अंतिम संस्कार हुआ।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक कृषि कार्य करते है, जो रविवार होने से भादवामाता दर्शन के लिए जा रहे थे। राजू के 9 वर्षीय पुत्र है तो लालचंद के 5 वर्षीय पुत्री है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें