*म.प्र. बाढ़ चेतावनी "फ्लैश फ्लड जोखिम (FFR) के लिए 24 घंटे का पूर्वानुमान, 13-07-2025 को सुबह 11:30 बजे IST तक"*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और इलाकों में निम्न से मध्यम स्तर का फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा संभव है।
*♦️पूर्वी मध्य प्रदेश -* अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंगपुर, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी और उमरिया जिले।
*♦️पश्चिमी मध्य प्रदेश -* आगर-मालवा, अशोकनगर, बैतूल, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा, मंदसौर, नीमच और नर्मदापुरम जिले।
♦️"अगले 24 घंटों में संभावित वर्षा के कारण मानचित्र में दिखाए गए प्रभावित क्षेत्र (AOC) में कुछ पूरी तरह से संतृप्त मृदा वाले और नीचले इलाकों में सतही जल बहाव/जलभराव हो सकता है।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें