*आई.टी.आई. में प्रवेश ''पहले आओ पहले पाओं'' के आधार पर 1 से 10 सितम्बर तक*
*जन जागृति संगम न्यूज*
9302003334
नीमच 29 अगस्त 2025, आई.टी.आई.में प्रवेश के लिए ''पहले आओ, पहले पाओ'' राउंड के तहत नवीन रजिस्ट्रेशन, च्वाईस फिलिंग सुधार एक से 10 सितम्बर 2025 तक होगा। आवेदक द्वारा अधिकतम एक आई.टी.आई.के लिए एक च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य हैं। च्वाईस लॉक होने के पश्चात संशोधन संभव नहीं हैं। आवेदकों को सावधानीपूर्वक आई.टी.आई., व्यवसाय का चयन करना चाहिए। आवेदक को च्वाईस लॉक करवाने के बाद अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर संबंधित आई.टी.आई.में प्रवेश हेतु सभी दस्तावेज की मूल प्रति एवं 2 सेट फोटोकापी सहित पहुँचकर, वेरिफिकेशन उसी दिवस करवाना होगा। शासकीय आई.टी.आई.नीमच में विभिन्न व्यवसायों में आवेदक च्वाईस लॉक करवा कर प्रवेश ले सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें