*श्री श्री 1008 श्री मंगलदास जी महाराज की स्मृति में 30 अगस्त को अरनिया पीथा मंडी में विशाल भंडारा, करीब एक लाख भक्तों का एकत्र होगा जन सैलाब*
*जन जागृति संगम न्यूज़*
एमपी ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर 7974990641
रतलाम ( जगदीश राठौर ) सर्व हिंदू समाज जावरा द्वारा ग्राम रूप नगर स्थित हनुमान मंदिर में वर्षों से विराजित श्री 1008 श्री अवधूत ब्रह्मलीन संत श्री मंगल दास जी महाराज के महाप्रयाण के अवसर पर विशाल भंडारा आगामी 30 अगस्त (शनिवार) को जावरा से 7 किलोमीटर दूर अरनिया पीथा कृषि उपज मंडी आयोजित किया गया है जिसमें उज्जैन रतलाम मंदसौर एवं नीमच जिले के लगभग एक लाख भक्तों का समागम होगा । आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया है ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण हो सके । पुलिस प्रशासन एवं आयोजन समिति द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि किसी भी भक्त को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो
*** *यातायात व्यवस्था ****
पूरे कार्यक्रम को लेकर 2 पार्किंग स्थल बने हे जिसमें ग्राम रोजाना से अरनिया पीथा मंडी मार्ग पर व स्थित महू - नीमच मार्ग के समीप कृषक भवन के पास है।.
ग्राम कलालिया ,रोला,रिंगनोद, आसावती, गोंदी धर्मसी, नेतावली, धतरावदा, पिपलिया सिर, ग्राम वाले भक्त सभी आसावती -रिंगनोद मार्ग का ही प्रयोग करें।
(2) ताल ,आलोट,हाटपिपल्या , व समीपवर्ती गांव के भक्त ताल- आलोट मार्ग का उपयोग करते हुए हुसैन टेकरी मार्ग से रोजाना होते हुए अरनिया मंडी प्रांगण पहुंचकर अपने वाहन नवीन लहसुन अड्डे व प्याज अड्डे में खड़े करेंगे।
(4 ) उज्जैन जिले के अंतर्गत नागदा व खाचरोद तथा रतलाम जिले केअंतर्गत बड़ावदा, सरसी, केरवासा, पाताखेड़ी, गुणावद, बरबोदना व आसपास के ग्राम के सभी भक्त जावरा - नागदा मार्ग का उपयोग करते हुए हुसैन टेकरी से रोजाना होते हुए अरनिया मंडी पहुंचकर अपने वाहन नवीन लहसुन अड्डे व प्याज अड्डे में अपने वाहन खड़े करेंगे। (4) जावरा नगर के सभी भक्त गणों से विशेष आग्रह हैं कि वह आवागमन हेतु हुसैन टेकरी से रोजाना होते हुए अरनिया मंडी पहुंचकर अपने वाहन नवीन लहसुन अड्डे व प्याज अड्डे में खड़े करेंगे ताकि फोरलेन पर यातायात बाधित न हो। रतलाम ,नामली ,धामनोद, हतनारा ,नांदलेटा,सुखेड़ा,पिपलौदा , क्षेत्र के भक्तगण *रतलाम - मंदसौर मार्ग* का उपयोग करते हुए अरनिया पीथा मंडी पहुंचेंगे जो अपने वाहन मसाला जॉन (मैथी अड्डे) में खड़े करेंगे । रतलाम जिले के अंतर्गत ग्राम कालूखेड़ा, चिकलाना, ताली दाना, रानी गांव मुण्डला राम, मामट खेड़ा,अरनोद,दलोट,प्रतापगढ़ क्षेत्र के भक्तगण भी अरनिया पीथा मंडी पहुंचेंगे। जो अपने वाहन मसाला झोंन (मैथी अड्डे) में अपने वाहन खड़े करेंगे। (3) ग्राम लसुड़िया नाथी , ढोढर, मोरिया, मोया खेड़ा, दलौदा, धुंधड़का एवं मंदसौर जिला क्षेत्र के भक्त गण मंदसौर - रतलाम मार्ग का उपयोग करते हुए अरनिया पीथा मंडी पहुंचेंगे जो अपने वाहन मसाला झोंन (मैथी अड्डे) में अपने वाहन खड़े करेंगे।सभी गुरुदेव के भक्त भंडारा आयोजन समिति द्वारा निर्धारित मार्ग का ही उपयोग करेंगे, अपने वाहन कतार बद्ध रखेंगे ताकि यातायात बाधित न हो ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें