*बाइक खंभे से टकराने से मजदूर की हुई मौत*
जन जागृति संगम न्यूज
नीमच । इंडस्ट्री एरिया झांझरवाड़ा से एक मजदूर जो की उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और नीमच *स्वराज फैक्ट्री* में कार्य करता था जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष नाम:-आलिम अंसारी जो की नीमच झंझारवाड़ा स्थित स्वराज धागा फैक्ट्री में कार्य कर रहा था। कल देर रात को वह अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद सोनियाना रोड पर अपने दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। गंभीर घायल अवस्था में 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका हर संभव उपचार करने की कोशिश की लेकिन सर में अत्यधिक चोट लगने के कारण उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
नोट :- बाईक चलाते वक़्त हेलमेट अवश्य पहने सुचना जनहित मे जारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें