*भादवामाता के पुजारी श्री संतोष, पूजन कार्य एवं मंदिर में प्रवेश से प्रतिबंधित*
*जन जागृति संगम न्यूज*
9302003334
नीमच 26 अगस्त 2025, एसडीएम श्री संजीव साहू द्वारा भादवामाता मंदिर के पुजारी श्री संतोष पिता हिरालाल भील को आगामी आदेश तक पूजन कार्य एवं मंदिर गर्भगृह में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार प्रबंधक श्री अजय ऐरन ने 25 अगस्त 2025 को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया, कि भादवामाता मंदिर के पुजारी श्री संतोष पिता हीरालाल भील निवासी भादवामाता द्वारा 24 अगस्त 2025 रविवार को यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उनके उक्त कृत्य से भादवामाता संस्थान नीमच की छवि धूमिल हुई है और संस्थान से जुड़े हुए लोगो की आस्था पर आघात पहुंचा है। अत: एसडीएम नीमच ने पुजारी श्री संतोष पिता हिरालाल भील को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक पूजन कार्य एवं मंदिर गर्भगृह में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें