*डी.जी.जेल श्री सेमा ने किया जावद उपजेल का निरीक्षण*
*जन जागृति संगम न्यूज*
9302003334
नीमच 29 अगस्त 2025, प्रदेश के स्पेशल डीजी जेल म.प्र.शासन श्री अखेतो सेमा ने सब जेल जावद का गुरूवार को निरीक्षण किया। सब जेल जावद में नवधारा-जेल वाणी का शुभारंभ स्पेशल डीजी श्री सेमा ने किया।
इस अवसर पर रतलाम सर्किल के जेल अधीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया भी उपस्थित थेl डी.जी.जेल ने नवनिर्मित वीसी कक्ष किचन में वर्क शेड, नवीन डबल स्टोरी बैरक, आदि कार्यो का अवलोकन किया।
म.प्र.शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' तहत स्पेशल डी.जी.श्री अखेतो सेमा द्वारा सब जेल जावद में पौधारोपण भी किया गया। यह जानकारी उपजेल जावद के सहायक अधीक्षक श्री अंशुल गर्ग ने दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें