*पोषण माह अंतर्गत आंगनवाड़ी को लिया गोद*
*जन जागृति संगम न्यूज*
9302003334
मनासा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बनी के सरपंच विजय कुमार पाटीदार ने आँगनवाड़ी केंद्र क्र. 2 को स्वेच्छा से गोद लिया
साथ ही आंगनवाड़ी क्रमांक 1 को प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जमनालाल जी पाटीदार ने स्वेच्छा से गोद लिया
पोषण माह अंतर्मन ग्राम पंचायत के सरपंच विजय कुमार पाटीदार व प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जमनालाल जी पाटीदार द्वारा आंगनवाड़ी के बच्चो को फल बिस्किट वितरीत कर
उनके अच्छे पोषण व स्वास्थ्य के लिए स्वेच्छा से गोद लेंकर अपनी जवाबदारी निर्वहन करने का संकल्प लिया ।
उपस्थित सभी हितग्राहीयो को पोषण आहर कि जानकारी दी गई
पोषण माह के विशेष कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाइजर किरण खिंची कार्यकर्ता क्र. 2 शिवकन्या मेघवाल, सहायिका उमा प्रजापति, क्र. 1 कार्यकर्ता गायत्री सेन, सहायिका कविता मालवीय ANM, आशा कार्यकर्ता सहित और भी ग्रामीणजन उपस्थित थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें