*सेवा पखवाडा के तहत नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ शिविर आयोजित*
जन जागृति संगम न्यूज
9302003334
नीमच 22 सितम्बर 2025, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में पोषण माह के तहत आयुष विभाग द्वारा गांवों में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे है।
शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा सोमवार को पोषण माह के तहत ग्राम जगेपुर हाड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र में डॉ.नाथुसिंह मौर्य एवं सुधा बढ़ौरिया ने रोगियों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की। गर्भवती धात्री, माताओं और किशोरी बालिकाओं को पोषण आहार, कुपोषण से बचने के उपाय तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी।
--
*ग्राम बनेडियां में 41 हितग्राहियों ने स्वास्थ लाभ लिया*
पोषण माह एवं सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय बनेड़िया में सोमवार को आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 41 महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ .आर. पी. वर्मा द्बारा किया गया। शिविर में धात्री महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं का शुगर एवं बी.पी. की जांच कर, औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में कुपोषण से बचाव की जानकारी दी गई। धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को स्वच्छता पोषण दिनचर्या एवं मौसमी विमारियो से बचाव के बारे में बताया गया।
--
*जमुनिया कलां में 31 ने लिया स्वास्थ लाभ*
आयुष्मान आरोग्य मंदिर जमुनिया कला द्वारा ग्राम जमुनिया कला के हिमोग्लोबिन शिविर लगाया गया। इसमें 31 बच्चों की हिमोग्लोबिन जांच कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
---
*ढाकनी में 83 ने लिया स्वास्थ लाभ*
शासकीय होम्योपैथी औषधालय ढाकनी पर होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया। शिविर में कुल 83 रोगियों को होम्योपैथी औषधि वितरित की गई।
दिनचर्या एवं तनाव प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में डॉ.भरत पाटीदार, श्री श्याम मालवीय ने अपनी सेवाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें