*गांव महागढ़ तहसील मनासा से प्रथम नेत्रदान लॉयंस क्लब नीमच को बारोड परिवार से प्राप्त किया।*
जन जागृति संगम न्यूज
मदनदास बैरागी
महागढ़~ पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित लॉयंस क्लब्स इंटरनेशनल की ईकाई लॉयंस क्लब नीमच द्वारा अन्धत्व निवारण के लिए जारी नेत्रदान अभियान के तहत् दिनांक 22/9/2025 सोमवार को सिंधी सोशल ग्रुप नीमच के सहयोग से गांव महागढ़ निवासी बारोड परिवार के श्रीमति मोडीबाई पति श्रीबद्रीलाल बारोड काकाजी के 79 वर्ष की आयु में देहावसान पश्चात् परिजन श्री बद्रीलाल बारोड काकाजी की प्रेरणा से नेत्रदान सम्पन्न कराए।
उल्लेखनीय है कि यह नेत्रदान बारोड राठौर समाज के सेवाभावी सदस्य एवं नेत्रदान गतिविधि में तन मन से विशेष सहयोग कर नेत्रदान करवाने वाले गुलाबचंद बारोड उनके पौत्र है। गोमाबाई नेत्रालय के द्वारा जरूरतमंद उत्सारित कर जरूरतमंदों को निःशुल्क प्रत्यारोपण हेतु गोमाबाई नेत्रालय भेजे गए। इस अवसर पर नेत्रदान करने वाले बारोड परिवार से नंदलाल, जगदीशचंद्र, रामेश्वर, गुलाबचंद, विक्रम, नवीन मधुसूदन, चार्विक, देवीलाल, वर्दीचन्द, शंभुलाल, लक्ष्मीनारायण, राजाराम, मोहनलाल , कैलाश की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
नेत्रदान सम्पन्न करवाने में लायन प्रकाश रामनानी, लायन शैलेन्द्र पोरवाल "शैलू", लॉयन सौरभ राठौड़ का सराहनीय सहयोग रहा।
लॉयंस क्लब नीमच के नेत्रदान महाभियान में नेत्रदान रूपी आहुति देने एवं दो व्यक्ति नेत्रहीनों को नवीन दृष्टि प्रदान की जाएगी इस मानवसेवा पवित्र उद्देश्य से इस दु:खद घड़ी में नेत्रदान करने पर समस्त बारोड परिवार का क्लब अध्यक्ष लॉयन सुनील शर्मा, सचिव लायन गुरमुखसिंह छाबड़ा, नेत्रदान संयोजक लायन रिखब गोपावत, नेत्रदान आभार समिति संयोजक लायन बाबूलाल गौड़ ने हार्दिक आभार प्रकट किया एवं दिवंगत आत्मा को क्लब परिवार की ओर से श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें