556 वॉ प्रकाश पर्व 05 नवम्बर को धूमधाम से मनाई जाएंगी श्री गुरूनानक जयंती

जन जागृति संग़म न्यूज
9302003334


नीमच। सिख्खो के सर्वोच्च धर्मगुरू श्री गुरू नानकदेवजी के प्रकटोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए 27 अक्टूबर से समाज जन भक्ति भाव व निर्मल मन से ब्रह्मवैला में प्रभात फैरी निकाली जाएगी।



गुलाबी ठण्ड के बीच समाज की महिलाएं, बच्चे व पुरुष इसमें शामिल होते है। प्रात: 4:55 पर सभी समाजजन सुमधुर भजनों के साथ नगरपालिका कार्यालय के समाने स्थित गुरूद्वारे से सभी निकलते है। सिख्ख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरूआत 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक ब्रह्मवेला प्रात: 4:55 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
03 नवम्बर सोमवार को प्रात: 9 बजे श्री अखंड पाठ साहब का आंरभ होगा। वही गुरूद्वारे में 03, 04,05 नवम्बर को रात्रि 7:30 से 9 बजे तक हजुरी रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा।
05 नवम्बर को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी। प्रात: 9 से 10 बजे हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन व आरती अरदास की जाएगी।
05 नवम्बर बुधवार को रात्रि में 7:30 बजे से गुरू का अटूट लंगर आंरभ होगा। जिसके बाद मध्य रात्रि में आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारे को विशेष विद्युत आकर्षक साज-सज्जा कर सजाया गया है।
शबद कीर्तन होगा विशेष आकर्षण -
इस बार भाई हरदयाल सिंह (हजूरी रागी दरबार साहेब अमृतसर) द्वारा विशेष दीवान साहेब का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारे में समस्त आयोजन होगें। 05 नवम्बर को शाम 7:30 से 9 बजे तक भाई हरदयाल सिंह (हजूरी रागी दरबार साहेब अमृतसर) रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। स्त्री सत्संग द्वारा शब्द कीर्तन रात्रि 9 बजे  से 11 बजे तक उसके उपरांत आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी

टिप्पणियाँ

जन जागृति संगम न्यूज : संपादक कमलेश राठौर 9302003334

*खुशालपुरा विद्यालय में वृक्षारोपण हुआ* --------------------

*कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी🔥 भ्रष्टाचार के पत्ते धीरे-धीरे खुलने लगे🔥🔥🔥 वह कौन है जिसने अपना निजी खर्च दूध और पान का बिल मंडी कमेटी में चिपकाए*

*किसी की लापरवाही बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण*

*पति की हत्या करवाकर फ्लाइट से शोक जताने आई थी: बीच सड़क प्रेमी से बेरहमी से कटवा दिया था गला; 3 गिरफ्तार*

*विधुत पेंशनर संघ की जिला बैठक संपन्न* *मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा49/6 को शीघ्र विलोपित करने एव जुलाई 25 से3% महंगाई राहत का शीघ्र घोषणा करने की मांग*

*बेगलेस डे मनाया गया* *बच्चों ने देखी ग्रेडिंग मशीन*

*एक विनम्र श्रद्धांजलि ***

भाजपा समर्थक दल ने एस आई आर के फार्म भरवा किया मतदाताओं को जागरूक !

*मंदसौर पुलिस थाना नाहरगढ द्वारा सनसनीखेज 06 माह पुराने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के अंधे कत्ल का खुलासा ।* *पिता ने करवाया बेटे का क़त्ल, डर था जमीन व घर औरत के नाम करने और बदनामी का हत्या के लिए दिए 5 लाख*

*17 वर्षीय नाबालिग बनी मां, पीड़िता की शिकायत पर सागोरिया निवासी आरोपी पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज*